श्रीश्री कृष्ण बलराम रथयात्र महामहोत्सव 5 को

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। इस्कॉन द्वारा आगामी 5जनवरी को नगर में श्रीश्री कृष्ण बलराम रथयात्र महा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत करते इस्कॉन नगर इकाई प्रबंध समिति ने बताया कि आगामी 5 जनवरी को प्रातः 12बजे से पांच मंदिर से रथयात्र प्रारम्भ होगी जो गल्ला मंडी, काशीपुर रोड, इंदिरा चैक, नैनीताल रोड, डीडी चैक, काशीपुर बाईपास मार्ग, अग्रसेन चैक, गांधीपार्क, बाटा चैक, मुख्य बाजार व भगत सिंह चैक होते हुए वापस पांच मंदिर में समाप्त होगी। संस्था के दयालु कन्हाई दास ने बताया कि रथयात्र में भगवान श्रीकृष्ण बलराम को पांच मंदिर में सुसज्जित रथ में विराजमान किया जायेगा तथा उनका भव्य श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया जायेगा। उन्होंनें बताया कि मंदिर में प्रातः 11बजे श्रीकृष्ण बलराम का भव्य स्वागत एवं देश विदेश से आये भक्तों द्वारा हरीनाम संकीर्तन किया जायेगा। इसके पश्चात आरती होगी और रथयात्र का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रथयात्र के दौरान लगभग 5बजे मुख्य बाजार में क्रेन से श्रीकृष्ण बलराम को छप्पन भोग लगाया जायेगा। जबकि सायं 7बजे पांच मंदिर में पुनः छप्पन भोग लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि रथयात्र की समाप्ति के पश्चात मंदिर में महाहरिनाम संकीर्तन होगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। तत्पश्चात महाआरती एवं छप्पन भोग के बाद भंडारा वितरित होगा। उन्होंने बताया कि रथयात्र में विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाधिकारी डॉ- नीरज खैरवाल, एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, महापौर रामपाल सिंह, पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा, समाजसेवी सुधांशु गाबा सहित नगर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्रीश्री कृष्ण बलराम श्री वृंदावन धाम से 4 जनवरी को नगर पधारेंगे। प्राचीनकाल से यह विश्व प्रसिद्ध रथयात्र उड़ीसा स्थित जगन्नाथपुरी में किया जाता है। इस्कॉन द्वारा नगर में चैथे वर्ष महा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रथयात्र में कई झांकियां भी प्रदर्शित की जायेंगी साथ ही रथ को रस्सियों के माध्यम से श्रद्धालुजन खीचेंगे। उन्होंने बताया कि ब्रह्माण्ड पुराण में कहा गया है कि जो व्यक्ति भगवान की रथयात्र को साक्षात देखता है तथा भगवान के दर्शन के लिए खड़ा होता है उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं तथा जीवन समाप्ति पर उसे भगवत धाम की प्राप्ति होती है। कन्हई दास ने बताया कि रथयात्र में इस्कॉन वृंदावन से श्री भक्ति आश्रय वैष्णो स्वामी व दिल्ली से सुंदर गोपालदास द्वारा आशीष वचन दिये जायेंगे। वार्ता के दौरान आदिकर्ता दास, गौरदास, मधुहा हरिदास, पवन गुप्ता, अर्चना सिंह, चन्द्रकांत अरोरा, हितेश ग्रोवर, नीरजअग्रवाल,अशोक नारंग,अनूप जुनेजा, संजीव राय, हिमांशु धीर, विशांत भसीन, सर्वेश फुटेला व रमन फुटेला आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.