बच्चों को रचनात्मक बनाने पर जोर दें स्कूलः ठुकराल

एसडीएसएन कॉलेज में बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित, कम्प्यूटर लैब के लिए विधायक ने पांच लाख देने की घोषणा

0

दिनेशपुर,(उद संवाददाता)। सुरेन्द्र नाथ इंटर कॉलेज में बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। बच्चों ने स्टॉल लगाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जहां विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रें ने दर्शकों को मोहित किया, वहीं बच्चों ने अपने हाथ से पकवान बनाकर स्वादिष्ट वयंजन के स्टॉल लगाये। निकटवर्ती ग्राम दुर्गापुर न02 के एसडीएसएन कॉलेज में रविवार को भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी नीरज खैरवाल और रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने संयुक्त रूप से किया। रिवन काटने के बाद मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू हुआ। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और समूह गान के अलावा विभिन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। विज्ञान प्रदर्शनी के अलावा, काष्ठ शिल्प, बुनकर, और खाद्य के स्टॉल पर जिलाधिकारी और विधायक ने अवलोकन किया। जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने कहा कि देश तरक्की कर रहा है, जिसका उदाहरण है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा का तेजी से विस्तार हो रहा है। शहर के मुताविक गांव-देहात से प्रतिभाएं ज्यादा उभर रही हैं। उन्होने कहा कि अभिभावकों को अपने नौनिहालों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे नादान होते हैं। उनसे गलती होना लाजिमी है, लेकिन अभिभावकों और अध्यापकों को सचेत रहने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने विज्ञान प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को सही दिशा देकर ही देश को बेहतर बनाया जा सकता है। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि आज के बच्चे बहुत एडवांस हैं। उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है। छात्रें को रचनात्मक बनाने की जिम्मेदारी स्कूल की है। स्कूल अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं। बस कुछ और ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस शानदार तरह से बच्चों ने अपने मॉडल तैयार किये हैं, वो देखते ही बनते हैं। आधुनिक शिक्षा की ओर बढ़ना हमारा लक्ष्य है। देश और राज्य की प्रगति बच्चों के दम पर ही निर्भर है। उन्होंने विद्यालय को कम्प्यूटर लैब के लिए विधायक निधि से पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रबंधक सुभाष व्यापारी और प्रधानाचार्या मेघना व्यापारी ने मौजूद लोगों का आभार जताया। इस दौरान सुभाष सरकार, विकास सरकार, गगन सिंह, हीरा जंगपांगी, हेमा सागर, अनीता त्रिपाठी, आनन्द शर्मा, बंटी कोली, अजय नारायण, गोपाल चक्रवर्ती, राजेश नारंग, प्रशान्त विश्वास, तरूण सिंह, महेन्द्र सिंह, मृत्युन्जय सरकार, वीरेश कुमार सिंह, राकेश कुमार, महानन्द राय, जे पी सिंह, रीना रानी, ज्योति जोशी, हेमा कार्की, विकास अधिकारी आदि मौजूद थे। संचालन रवि सरकार ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.