महिला की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका
पुलिस पर लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप
रूद्रपुर। गत प्रातः मोहल्ला सिंह कालोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मृतका के ससुरालियों व मायके वालों से आवश्यक जानकारी ली। मृतका के परिजनो ंने ससुरालियो ंपर हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शांति विहार कालोनी निवासी अमित छाबड़ा पुत्र स्व- राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि गत प्रातः उसे सिंह कालोनी से परिचित का फोन आया कि तुम्हारी बहन नीतू की हालत बहुत खराब है। जब वह अपने चाचा अनिल के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां उसकी बहन नीतू का शव कपड़े से ढका हुआ रखा था। अमित का कहना है कि जब उसने कपड़ा हटाकर देखा तो वहन के गले पर रस्सी के निशान थे। इस संबंध में जब बहनोई अनिल चावला व उसकी मां विद्या से जानकारी ली तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिये चेहरे की हवाईयां उड़ी हुई थी। अमित का कहना है कि उसकी बहन की स्वभाविक मौत नहीं बल्कि एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। उसने बताया कि जब मृतका के बच्चों के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि 12 वर्षीय पुत्र सुमित को बुआ के घर भेज दिया गया है। जबकि छोटी पुत्री सुखी का कहना था कि उसने मम्मी को पंखे से लटका देखा जिसे पापा व दादी पकड़े हुए थे। अमित का कहना है कि उसने घटना की सूचना तुरंत अपने परिजनों को देने के साथ ही आदर्श कालोनी पुलिस को बताया। अमित ने मृतका बहन नीतू के पति अनिल चावला व सास विद्या पर नीतू की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। अमित का यह भी आरोप है कि अनिल ने स्वयं को घटना के समय घर से अनुपस्थित बताया जबकि समीप ही लगे सीसीटीवी फुटेज में अनिल घटना के समय घर में मौजूद दिखाई दे रहा है। अनिल ने कहा कि आदर्श कालोनी चौकी पुलिसकर्मी आरोपियों से मिले हुए हैं और उन्होंने इस घटना को पूरी तरह से छिपा कर रखा और अब आरोपियों को गिरफ्रतार भी नहीं कर रही है। अनिल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामले का पूरी तरह से खुलासा हो जायेगा।