पार्षदों ने बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार, मेयर के खिलाफ प्रदर्शन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। महापौर रामपाल सिंह द्वारा जैव विविधता प्रबंध समिति के गठन एवं किच्छा रोड स्थित ट्रचिंग ग्राउण्ड में एकत्रित नगरीय ठोस अपशिष्ट को वर्तमान स्थान से हटाकर चिन्हित स्थल पर पहुंचाने को लेकर आज बुलायी गयी विशेष बोर्ड की बैठक का 32 पार्षदों ने बहिष्कार कर मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पार्षदों ने मेयर पर बैठक की सूचना देर से देने का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन कर रोष जताया। वहीं मेयर रामपाल सिंह ने पार्षदों द्वारा लगाये गये आरोपों को सिरे से नकारते हुए नगर के समस्त वार्डों में विकास कार्य कराये जाने की बात कही। मेयर ने आज नगर निगम विशेष बोर्ड की बैठक आमंत्रित की थी। इस बैठक का 32 पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया। रामपाल सिंह द्वारा विशेष बोर्ड बैठक की सूचना देर सायं देने से भड़के तमाम पार्षदों व उनके प्रतिनिधियों ने रोष जाहिर करते हुए सिटी क्लब परिसर में मेयर के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र निषाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक की जानकारी पूर्व में कम से कम एक सप्ताह पूर्व सभी पार्षदों के आवास पर लिखित रूप से पहुंचायी जाती थी लेकिन विशेष बोर्ड बैठक की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के द्वारा दी गयी। उनका कहना था कि पार्षदों को बैठक की सूचना इस प्रकार देना किसी भी प्रकार अनुचित है। उन्होंने कहा कि मेयर रामपाल सिंह को पदभार ग्रहण किये एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है लेकिन कार्यकाल के दौरान महज दो बोर्ड की बैठकें ही आयोजित की गयीं जबकि नियमानुसार एक वर्ष में चार बोर्ड की बैठकें आयोजित की जाती हैं।उन्होंने कहा कि नगर के समस्त वार्डों में विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं। मेयर को विकास कार्यों प्रति कोई लगाव नहीं है। इतना ही नहीं पूर्व में निगम बोर्ड की बैठक में जो प्रस्ताव पारित किये गये थे उनमें भी अधिकांश प्रस्तावों पर विकास कार्य प्रारम्भ नहीं किये गये जो मेयर की पार्षद विरोधी सोच को दर्शाता है। इधर निगम के अन्य पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों ने भी मेयर की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष जताया। रोषित पार्षदों का कहना था कि मेयर की मनमानी के चलते वह आज की बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं। इस दौरान पार्षद सुशील मंडल, प्रीती साना, मोहन कुमार, कैलाश राठौर, राजेश कुमार, बबिता बैरागी, इलमा समरीन, प्रकाश धामी, आयुष तनेजा, नाजिम अली, दिव्या अनेजा, शैलेंद्र रावत, सचिन मुंजाल, विधान राय, सीमा गुप्ता, सायरा बानो, वीरेंद्र आर्य, सौरभ शर्मा, सुरेश गौरी, बबलू सागर, मो- जाहिद, रमेश कालरा, मोहन खेड़ा, अमित मश्रा, सुशील चैहान सहित सोनू अनेजा सहित कई पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे। विशेष बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किये जाने के चलते आज निगम के सभागार में कुसिर्या खाली और सन्नाटा नजर आया।
मात्र सात पार्षद पहुंचे बोर्ड की बैठक में
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मेयर द्वारा आज जैव विविधता प्रबंध समिति के गठन व ट्रचिंग ग्राउण्ड से कूड़ा हटाकर चिन्हित स्थान पर ले जाये जाने को लेकर बुलायी गयी विशेष बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए निगम के मात्र सात पार्षद ही पहुंचे जिनमें सुशील यादव ‘नीटू’, निमित शर्मा, अम्बर सिंह, श्यामली विश्वास, शालू पाल,किरन राठौर व शिव कुमार गंगवार शामिल थे। जिनके साथ मेयर रामपाल सिंह ने अपने कक्ष में बैठक के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की और जैव विविधता प्रबंध समिति का गठन किया। बैठक में कहा गया कि नगर के चहुंमुखी विकास के लिए सभी पार्षदों को एकजुट होकर निगम के साथ सहयोग करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.