सिख पंजाबी महासम्मेलन 17 दिसम्बर को
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सिख संगठन उत्तर प्रदेश उत्तराखंड द्वारा 17 दिसम्बर को स्थानीय गांधीपार्क में सिख पंजाबी महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए संगठन अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि का र्यक्रम की सफलता के लिए पिछले कईमाह से उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर, नैनीताल, हरिद्वार व देहरा दून के साथ ही उत्तर प्रदेश के अनेक क्षेत्रो में गुरूद्वारों में बैठक कर संगत को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंनंे बताया कि यह संगठन गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है। पूर्व में 30 दिसम्बर 2018 को शाहजहांपुर के ग्राम खुटार में महा सम्मेलन आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले सम्मेलन में पंजाबी समाज के साथ हो रहे भेदभाव,अत्याचार के विरूद्ध व सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए मंथन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में करीब 10लाख पंजाबी समाज के लोग मुख्य धारा में रहकर प्रदेश के विकास को बढ़ाने एवं भाईचारा मजबूत करने में जुटे हैं। राज्य में जनसंख्या के अनुसार पंजाबी समाज की राजनैतिक भागीदारी होनी चाहिए। आज पंजाबी समाज स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है। महासम्मेलन में अन्य कई समस्याओं पर भी मंथन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन में दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी केपूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल व अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वयक समिति के प्रदेश अध्यक्ष वीएन सिंह सहित कई लोग प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं। इस दौरान तजिंद्र सिंह विर्क, संतोख सिंह रंधावा, निर्मल सिंह हंसपाल, अमनदीप सिंह, वीर सिंह आदि मौजूद थे।