ठुकराल ने सदन में उठाया ट्रंचिंग ग्राउण्ड का मुद्दा
रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज सदन में नियम 300 के अंतर्गत रूद्रपुर में किच्छा रोड पर स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड को हटाये जाने का मुद्दा और नियम 53 के अंतर्गत रूद्रपुर में गौशाला निर्माण हेतु भूमि आवंटन का मामला उठाया। विधायक के दोनों मुद्दों को सदन में सुनवाई के लिए स्वीकार किया गया। विधायक ठुकराल ने नियम 300 के अंतर्गत सदन को दी गयी सूचना में कहा कि जिला मुख्यालय रूद्रपुर में किच्छा रोड पर श्यामशान घाट के सामने वर्षों से ट्रंचिंग ग्राउण्ड है जिसमें शहर का कूड़ा डाला जा रहहा है। इस कूड़े से दुर्गंध उठती है जिससे आस पास के लोगों का जजीना दुश्वार हो गया है राह चलते लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं आलम यह है कि कूड़ा अब एनएच 74 पर फैलने से यातायात भी अवरूद्ध हो रहा है। और आस पास की बस्तियों रम्पुरा, भूतबंगला, वाल्मीकि नगर, खेड़ा, दूधियानगर, रेखमबाड़ी, पहाडगंज के लोगों का जीवन नारकीय हो गया हैं। कई बार इस ट्रचिंग ग्राउण्ड को हटाने के लिए आंदोलन भी हो चुके हैं। विधायक ने व्यापक जनहित में ट्रचिंग ग्राउण्ड को किच्छा रोड से अन्यत्र हटाये जाने की मांग की। साथ ही विधायक ठुकराल ने नियम 53 के अंतर्गत सदन को दी गयी सूचना में कहा कि रूद्रपुर में गोशाला निर्माण न होने के कारण सैकड़ों गायें दिन भर सड़क पर नगर व मलिन बस्तियों घूमती रहती हैं और पालीथीन व अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री खाने से रोगग्रस्त हो रही हे। गौशाला का निर्माण होने से इन गायों की समुचित देखभाल हो सकेगी। विधायक ने बताया कि रूद्रपुर उत्तर प्र्रदेश की सीमा के पास है। यूपी के रामपुर जनपद में उत्तरा खण्ड व नेपाल से गायों की व्यापक तस्करी होती है। जहां इन गायों का वध कर गौमांस को बड़े पैमाने पर आपूर्ति की जाती है। कई गार गायों से भरी गाड़ियों आये दिन पकड़ी जाती हैं। विधायक ने जनहित में अविलम्ब गोशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग की।