नशे के खिलाफ एकजुट होने की जरूरतःशिव कुमार
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने चलाया नशामुक्ति अभियान
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। देश में नशे के खिलाफ समाज के हर व्यक्ति को एकजुट होकर आगे आने की आवश्यकता है ताकि देश नशामुक्त बन विकास की ओर और तेजी से अग्रसर हो। यह बात कुमार ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन शिव कुमार अग्रवाल ने प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय माउंट आबू द्वारा प्रारम्भ किये गये राष्ट्रीय अभियान के तहत आज काशीपुर बाईपास मार्ग स्थित एक होटल में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से जिस प्रकार से देश के युवाओं का नशे की ओर रूझान बढ़ रहा है वह निश्चित रूप से चिंता का विषय है। नशे से न सिर्फ युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है बल्कि इसका प्रभाव उसके परिवार व समाज पर भी पड़ रहा है। अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जा रहा राष्ट्रीय अभियान सराहनीय है और इसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर करने के लिए अभिभावकों को भी अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा साथ ही शासन प्रशासन को नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे। विशिष्ट अतिथि गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा गोल मार्केट के पूर्व प्रधान जसविंदर सिंह खरबंदा ने कहा कि यदि समाज का हर व्यक्ति नशे के खिलाफ मिलकर आगे आये तो इसमें कोई संदेह नहीं कि देश को नशामुक्त किया जा सकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए सभी से अभियान से जुड़ने की अपील की। विश्वविद्यालय मेडिकल विंग के सचिव एवं एवरहेल्थी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ- बनवारी लाल शाह ने कहा कि उत्तराखंड पार्ट 2 व्यसन मुक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा जो राज्य को नशा मुक्त करने की दिशा में अद्वितीय कदम है। उन्होंने कहा कि गेट्स 2 के अनुसार उत्तराखंड की 12-4प्रतिशत आबादी किसी न किसी रूप में तम्बाकू का प्रयोग करती है।उन्होंने बताया कि राज्य को तम्बाकु मुक्त करने के लिए यह अभियान तीन प्रकार की सेवाएं प्रददान कर रहा है जिसके तहत स्कूल कालेज के विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जाता है साथ ही उन्हें नशा न करने की शपथ दिलायी जाती है। उन्होंने बताया कि नशे से दूर रहने के लिए घरेलू नुस्खे भी बताये जाते हैं। उन्होंने बताया कि नशे का सेवन करने वाले युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है। कार्यक्रम को प्रशांत शाह, रोहन, रामबाबू, बनारसी दास शाह, गोमती अग्रवाल, डॉ- रामपाल, ब्रह्माकुमारी सूरजमुखी, डॉ- केडी जोशी, डॉ- हीमा, डॉ- सविता, डॉ- अलका, डॉ- राजीव सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस मौके पर जेबी सिंह, बंटी कोली, अजय नारायण, राजेश ग्रोवर, विकास कक्कड़, राम सिंह बेदी, प्रमोद शर्मा, विपिन शर्मा, जितेंद्र यादव, सुरेश कोली, जोगेंद्र सिंह, नंदलाल शर्मा, रामप्रसाद, वचन सिंह, तजेंद्र सिंह, सतपाल, मनमोहन सिंह सहित संस्था के भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।