सिडकुल-कैम्प ढाल पर अतिक्रमण हटाने पर हंगामा

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सिडकुल ट्रांजिट कैंप ढाल पर अतिक्रमण हटाने पर वहां हंगामा हो गया। पार्षद और आसपास के दुकानदारों ने विरोध जताना शुरू कर दिया जिसके चलते नगर निगम टीम का अभियान थोड़ी देर बाद ही शान्त हो गया। समाचार लिखे जाने तक नगर निगम टीम और लोगों की नोंकझोंक जारी थी। नगर निगम की टीम आज वीसी रेखाड़ी और रामसिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स लेकर सिडकुल ट्रांजिट कैंप स्थित ढाल पर पहुंची और जेसीबी मशीन के जरिये अतिक्रमण की जद में आ रही आ रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। अभी जेसीबी मशीन से कुछेक ही टीनशेड ध्वस्त किये गये थे तभी पार्षद मोनू निषाद मौके पर पहुंच गये जहां लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। पार्षद मोनू ने कहा कि इस स्थान पर 50 परिवारों को कई दशकों पूर्व दुकानें आवंटित की गयी थीं जिससे उनके परिवारों का भरण पोषण होता है लेकिन नगर निगम हिटलरशाही पर उतारू है और बिना नोटिस दिये उनकी दुकानें ध्वस्त की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के कुछ लोगों की शह पर यह अभियान चलाया जा रहा है। आबादी क्षेत्र में किसीभी प्रकार से 60 फुट की चैड़ाई नहीं होती। लेकिन जानबूझकर छोटे दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक नगर निगम की टीम मौके पर थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.