एक्सपायरी बीयर देने पर लोगों ने काटा हंगामा
काशीपुर। चीमा चैराहे की समीप खुली अंग्रेजी शराब की दुकान मैं बैठे सेल्समैन ने रात छात्र नेता को एक्सपायर्ड बीयर की बोतल थमा दी। हंगामा मचने पर कोतवाल तथा एसडीएम मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल में दुकान से बियर की तीन और एक्सपायर्ड पेटियां बरामद हुई। जिस पर युवकों ने वहां हंगामा काटा। गतरात्रि एक छात्र नेता अपने दो तीन साथियों के साथ सीमा चैराहे के समीप फुली अंग्रेजी शराब की दुकान पर बीयर लेने पहुंचे। दुकान में बैठे सेल्समैन ने जब बीयर थमाई तो एक्सपायरी देखकर छात्र नेता का पारा हाई हो गया। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाल चंद्रमोहन सिंह को दी। उधर एसडीएम को भी मामले की जानकारी मिलने पर दोनों मौके पर पहुंच गए। आबकारी के उच्चाधिकारियों से फोन पर बातचीत के बाद जब एसडीएम ने शराब की दुकान में जांच पड़ताल की तो वहां 71 और एक्सपायर्ड बीयर की बोतलें पाई गई। इधर पुलिस दुकान के अंदर जांच पड़ताल में जुटी थी तो दूसरी ओर बाहर खड़े कुछ युवकों ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। शोर-शराबा करने वाले युवकों का आरोप था कि पुलिस शराब कारोबारी के िखलाफ कार्यवाही करने में हीलाहवाली कर रही है। यहां बता दें कि गत दिवस गंगे बाबा रोड के समीप पुली अंग्रेजी शराब की दुकान की कैंटीन में शराब पीने के बाद तीन युवक अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े। जानकारों की माने तो अंग्रेजी शराब के कारोबारी यहां संबंधित अधिकारियों की शह पर गड़बड़ घोटाले में चांदी काट रहे हैं।
हाईवे पर खुलेआम पिलायी जा रही शराब
काशीपुर। हाईवे पर खुलेआम पिलाई जा रही शराब किसी दिन किसी बड़े हादसे का सबब बनेगी। बता दे कि चीमा चैराहे पर मांसाहारी खाद्यान्न की दो दुकानों के बीच खाली पड़े प्लॉट में खुलेआम शराब पिलाई जा रही है। जानकारों की माने तो शाम से देर रात तक उक्त स्थान पर शराबी मार्ग से होकर गुजरने वाली महिलाओं पर फब्तियां व छेड़छाड़ भी करते हैं। मारपीट झगड़ा फसाद यहां आम बात है। इसी तरह मुरादाबाद रोड पर ढेला पुल से महेशपुरा पुलिया के बीच दर्जनों स्थानों पर एनएच किनारे शराब पिलाने का गैरकानूनी कारोबार यहां धड़ल्ले से जारी है। महेशपुरा पुलिया के समीप एक मछली के ठेले पर खुलेआम सड़क किनारे शराब पिलायी जाती है और चंद कदम की दूरी पर पुलिस वाहन चेकिंग करती है। ऐसे ही टांडा उज्जैन में गांधी आश्रम रोड पर देर रात तक शराबियों को देखा जा सकता है।