73 परिवारों के लिए 7 लाख 80 हजार की धनराशि स्वीकृत
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विधायक राजकुमाार ठुकराल के प्रयासों से रूद्रपुर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत 73 परिवारों के लिए मुख्य मंत्री राहत कोष से 7 लाख 80 हजार की धनराशि स्वीकृत हुयी हैं विधायक ठुकराल ने बताया जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से आग्रह किया था और प्रबल संस्तुति के साथ रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के कई जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना पत्र प्रबल संस्तुति के साथ प्रेषित किये थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब रूद्रपुर विधानसभा के विभिन्न ग्रामीणा क्षेत्रें में 73 परिवारों को आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी गयी हैं। आर्थिक सहायता के चेक जल्द ही लाभार्थियों को वितरित किये जायेंगे। श्री ठुकराल ने बताया कि ग्राम शिवपुर में अग्निकाण्ड पीड़ित रवि बैरागी के लिए 50 हजार, इसके अलावा पुत्री के विवाह हेतु मंजीत हाल्दार,शंकर मजूमदार, श्रीमती रेनू राय, हरेन मण्डल,, हरीचांद सरकार, आनन्द सरकार, प्रभाष तरफदार, श्रीमती मोना घरामी, अनिल कर्मकार, सुख सरकार, श्रीमती संगीता सरकार को दस-दस हजार रूपये ग्राम बसंतीपुर में नमिता मण्डल, मदन मण्डल, कंकन मण्डल, सुभाष मण्डल, अश्वनी मण्डल, जगदीश मण्डल को पुत्री के विवाह के लिए दस-दस हजारखानपुर नंबर एक में रामपद सरकार, बादल मण्डल, विकास विश्वास, सचिन, प्रशांत मण्डल, श्री निवास विश्वास, अमूल्य दास, जजीवन मण्डल, श्रीमती रीता मण्डल, ग्राम मुडिया खानपुर में केशव ढाली, श्रीमती साधना पटवारी, रतन विशस, सन्यासी मण्डल, ग्राम कनटोपा निवासी सुरेन्द्र, ग्राम बिन्दुखेड़ा निवासी जसविंदर सिंह,सिकलाई कल्याणपुर निवासी सोहन, ग्राम फोजी मटकोटा निवासी राजन गिरि, ग्राम कीरतपुर नि वासी अक्षय कुमार, बागवाला झील कालोनी निवासी मुसाफिर, टांडा रेंज जंगल कालोनी निवासी तारा चन्द, ग्राम विकासनगर विजयनगर निवासी विधान मण्डल, विष्णु मण्डल, महेशपुर निवासी मंगत लाल, प्रेमनगर निवासी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, ग्राम आनन्दखेड़ा नंबर दो निवासी विकास, तिलपुरी निवासी फूल सिंह, सुन्दरपुर निवासी गीता साना, मोतीपुर नंबर एक निवासी मुकुन्द लाल, राधाकान्तपुर निवासी विभूति ढाली, खटोला नंबर एक निवासी पंकज मण्डल, खानपुर नंबर दो निवासी कनकलता, नूपूर कीर्तनिया, अमल सरदार, सुरंजन ढाली,बाबू सरदार, ग्राम धरमनगर निवासी अमल मण्डल, रामपद सरकार, कमलेश ढाली, संजय सेन, नमिता हाल्दार धौलपुर निवासी कमलेश रानी, ग्राम लम्बाखेड़ा निवासी सुभाष, हरप्यारी, सतनाम सिंह, बलकार सिंह चीमा, श्रीमती नदिया, मोहनपुर नं- दो निवासी निरंजन गाईन, जहांगीरपुर निवासी रमेश लाल, श्रीमती शारदा घीक, सम्पतपुर निवासी जसवंत कौर, राजेश कुमार, मनी राम, देवी प्रसाद, ग्राम जाफरपुर निवासी हीरा लाल सागर को को पुत्री विवाह के लिए दस-दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी है। श्री ठुकराल ने कहा कि जरूरत मंदों की मदद को सरकार से हरसंभव मदद दिलाने के लिए वह तत्पर हैं।