डेंगू से पीड़ित पुलिसकर्मी की मौत

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आयेदिन कोई न कोई डेंगू की चपेट में आकर मौत के आगोश में समाता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में उपचार करा रहे डेंगू पीड़ित एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस लाइन में भी शोक की लहर दौड़ गयी। जानकारी के अनुसार वर्ष 2002 बैच का 39वर्षीरू मनोज कुमार पुत्र छेदी प्रसाद मूलरूप से कुशीनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और वर्तमान में लालपुर में रहता था। वर्ष 2017 से वह जनपद में तैनात था और रूद्रपुर से पहले बाजपुर और सितारगंज में कार्यरत था तथा वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात था। पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के चलते उसे शहर के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे बरेली के राममूर्तिअस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसमें डेंगू की पुष्टि हुई। जहां देर रात उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत का समाचार पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके तीन छोटे बच्चे हैं और उसके पिता रिटायर्ड पंतनगर विश्वविद्यालयके कर्मचारी हैं। पुलिसकर्मी की मौत से विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.