ट्रांजिट कैंप में छत से गिरकर दिव्यांग की मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप स्थित मोहल्ला नेताजी सुभाष कालोनी में कार्य के दौरान छत से गिरकर दिव्यांग मजदूर की मौत हो गयी। परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा भरा और परिजनों से आवश्यक जानकारी ली। जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष कालोनी निवासी 55वर्षीय दिव्यांग खोखन सरकार पुत्र नवेंद्र गत सायं दीपावली पर तैयारियों के मद्देनजर छत पर विद्युत लाइट लगा रहा था। इसी दौरान वह असंतुलित होकर छत से नीचे आ गिरा और घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और परिजन खोखन को घर ले आये। परिजनों का कहना है कि चिकित्सालय से लौटने के पश्चात खोखन ने सामान्य रूप से परिजनों से बातचीत की और खाना भी खाया। प्रातः खोखन की हालत अचानक तेजी से बिगड़ने लगी जिससे परिजनों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए तुरन्त जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। खोखन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। खोखन की पत्नी गंगा सिडकुल स्थित फैक्ट्री में मजदूरी करती है जबकि पुत्र मुकेश वाहन चलाकर परिवार के भरण पोषण में सहयोग करता है। खोखन की पुत्री संगीता का विवाह हो चुका है। परिजनों ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व खोखन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके पश्चात वह एक पैर से लाचार हो गया था और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।