पिंकी हत्याकांड का खुलासा, पांच गिरफ्तार

एसएसपी वरिंदरजीत सिंह और एएसपी जगदीश चंद्र ने खुलासा

0

काशीपुर,(उद संवाददाता)। पुलिस ने मोबाइल शाप पर काम करने वाली युवती पिंकी रावत हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित पांच युवकों को गिरफ्रतार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त चाकू, कपड़े, मोबाइल और स्प्रे बरामद कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह और एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि 18अक्टूबर को गिरीताल रोड स्थित भूमिका इंटरप्राइजेज मोबाइल शाप पर काम करने वाली पिंकी रावत की अज्ञात लोगों ने दुकान के अंदर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कई टीमों का गठन कर दिया था। इसको लेकर पुलिस ने मोबाइल टावरों के डम्प डाटा प्राप्त कर तकरीबन 5हजार नम्बरों की जांच की और 300 सीसी टीवीकैमरों की भी जांच की गयी जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के पास नजर आये जिसको लेकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कचनाल गुसाईं थाना आईटीआई निवासी विनोद कुमार उर्फ डम्पी पुत्र बाबूराम और मनोज कुमार उर्फ मोंटी उर्फ बाबूराम को बाइक संख्या यूके18जे/0431 से जाते हुए हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में बताया कि गौरव उनकी रिश्तेदारी में भांजा है और 18अक्टॅबर को गौरव अपने दोस्त मानपुर दतराम थाना भगतपुर मुरादाबाद निवासी रोहताष उर्फ लल्ला के साथ उसके पास आया और बताया कि गिरीताल स्थित मोबाइल की दुकान में जहां लड़की अकेले बैठती है वहां से मोबाइल चोरी करने हैं। यह कहकर उसकी मोटर साइकिल ले गये। बदले में एक मोबाइल देने का वादा कर दिया। लगभग एक डेढ़ घंटे बाद जब दोनों वापस आये तो उनके कपड़ों पर खून लगा था। पूछताछ में बताया कि मोबाइल चोरी करने के दौरान दुकान में बैठी पिंकी ने विरोध जताया जिस पर उन्होंने स्प्रे का छिड़काव कर दिया और उसे चाकू मार दिया। चाकू का एक वार गौरव को भी लग गया जिस पर उसने अपने भाई विनोद को बुला लिया। युवती की हत्या कर वह फरार हो गये। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेई पर दुकान से लूटे गयेदस मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से भरे कपड़े और स्प्रे बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में मानपुर दतराम भगतपुर मुरादाबाद निवासी गौरव पुत्र देव सिंह, रोहित पुत्र चरण सिंह और एक 15वर्षीय नाबालिग को भी गिरफ्रतार कर लिया। घटना के खुलासे पर एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार और एएसपी ने 1500 रूपए इनाम देने की घोषणा की हे। पुलिस टीम में सीओ अमित कुमार, दीपशिखा अग्रवाल, निरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, तुषार बोरा, एसओ कुलदीप सिंह, एसआई विनोद जोशी, दिनेश बल्लभ, सतीश शर्मा, चेतन रावत, ललित पांडे, गणेश पांडे, पंकज कुमार, पंकज मेहर, नवीन जोशी, जितेंद्र कुमार, जावेद मलिक, कां- कुलदीप सिंह,विनय कुमार, मुकेश कमार, जगमोहन सिंह,विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजू पुरी, गिरीश कांडपाल, अमरीश, कैलाश तोमक्याल, जरनैल सिंह, दिलीप बोनाल, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र बड़ौनी, अवधेश कुमार, अनु त्यागी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.