प्रधान प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा, खाद्य सामग्री बाटी
पुलिस ने कार और खाद्य सामग्री को कब्जे में लिया
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले प्रत्याशी मतदाताओं को परोसने के लिए डिब्बे में रखे मांस व मिठाई कोल्ड ड्रिंक देने में भी नहीं चूक रहे हैं। गश्त पर निकले थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð की टीम के साथ प्रधान पद के प्रत्याशी को उसके समर्थकों समेत दबोच लिया। उनके कब्जे में कार में रखी गई 8 पैकेट मास के डिब्बे, 17 किलो19 पैकेट लîóु, दो लीटर के 15 कोल्ड ड्रिंक, बरामद की। पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी के निरुद्ध कर कार को सीज कर दिया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने बताया कि ग्राम खमरिया के प्रधान प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गांव में ही देर रात्रि मतदाताओं को खुश करने के लिए घरों में जाकर मांस व मिठाई बांट रहे थे। पुलिस ने गश्त के दौरान सूचना मिलते ही घेराबंदी कर दी, पुलिस ने वाहन के अंदर से खाद्य सामग्री बरामद कर ली, कार में चेकिंग के दौरान 8 किलो डिब्बे में बंद मांस 17 किलो लîóुओं से भरे 19 डिब्बे 2 लीटर की 15 कोल्ड ड्रिंक बरामद कर ली। पुलिस की टीम को देख प्रत्याशी समर्थकों में हड़कंप मच गया पुलिस को देख प्रत्याशी समर्थक कार यूके 07 ए एल 3142 छोड़कर फरार हो गए, पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के तहत विभिन्न धाराओं में ग्राम खमरिया के प्रधान प्रत्याशी जगजीत सिंह पुत्र इंद्र सिंह के िखलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दूरभाष से चुनाव आयोग को भी इसकी सूचना दे दी है। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð, प्रतापपुर चैकी इंचार्ज सुरेंद्र बिष्ट, कस्बा इंचार्ज रमेश चंद बेलवाल, एस आई भगवान गिरी गोस्वामी आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।