दो पक्षों में विवाद के बाद बखेड़ा
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। वाहन खड़े करने को लेकर एक दुकानदार और एक वाहन चालक का विवाद हो गया और देख्ेते ही देखतेे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने सामने हो गये और जमकर बवाल हुआ। दोनों ही पक्षों ने जमकर लाठी डंडे का प्रयोग किया जिससे कई लोग घायल हो गये। इस हिंसक वारदात से मौके पर हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार लालडांठ चैक पर एक मीट विक्रेता की दुकान है जहां एक टुकटुक चालक ने अपना वाहन दुकान के आगे खड़ा कर दिया जिस पर दुकानदार ने वहां से वाहन हटाने को कहा तो दोनों में तीखी नोंकझोंक हो गयी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों की ओर से कई लोग आ गये और उनमें जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इस खूनी संघर्ष में कई लोग घायल भी हो गये। इस हंगामे के चलते वहां जाम लग गया और दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गयीं। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया तथा जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।