एथलेटिक मीट में हल्द्वानी महाविद्यालय बना चैंपियन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। 45वीं कुमायूं विवि अंतर महाविद्यालय एथलेटिक मीट महिला में एमबीपीजी हल्द्वानी महाविद्यालय में चैम्पियन ट्राफी प्राप्त की जबकि काशीपुर महाविद्यालय की टीम उपविजेता एवं काशीपुर महाविद्यालय की छात्र मीनू कुमारी ने व्यक्तिगत चैम्पियनशिप जीती। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ- गंगा सिंह बिष्ट, का र्यक्रम अध्यक्ष डॉ- डीकेपी चौधरी, कुमायूं विवि क्रीडाधिकारी नागेंद्र शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगितात में 5हजार मी- दौड़ में काशीपुर की मीनू शर्मा प्रथम,पिथौरागढ़ की शोभा कोहली द्वितीय व लोहाघाट की रेखा थापा तृतीय रही। हाफ मैराथन में खटीमा की ज्योति प्रथम,हल्द्वानी की नीलम द्वितीय व रानीखेत की मनीषा तृतीय रही। 200मी- दौड़ में मुनस्यारी की कंचन प्रथम, हल्द्वानी की संध्या द्वितीय और रानीखेत की पूजा तृतीय रही। 4ग्400 रिलेेे दौड़ में हल्द्वानी की टीम प्रथम, पिथौरागढ़ की द्वितीय व रानीखेत की तृतीय रही। चयनित टीम प्रशिक्षण के उपरान्त आगामी 2 से 6 जनवरी 2020 तक मैंगलोर विश्व विद्यालय कर्नाटक द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेगी। निर्णायक के रूप में सुरेश चंद पांडे, रमेश खर्कवाल, बलविंदर सिंह, लक्ष्मण सिंह पाटनी, लक्ष्मण सिंह टाकुली, रघुवीर सिंह विर्क, कमल सक्सेना, हरीश राम, रफी अहमद व गौरव जोशी, डा- कमला डी भारद्वाज, डा- निर्मला जोशी, डा- रूमा शाह, गोरव वार्ष्णेय, दीपक दुर्गापाल, दिनेश वर्मा, आर के पाण्डे,सुबोध सक्सेना, अंचलेश कुमार, डा- पूनम शाह, सुधा जोशी आदि थे।