तराई में डेंगू का कहर जारी,छात्र की मौत

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले ररहा। आलम यह है कि सरकारी अस्पताल समेत तमाम निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। आयेदिन डेंगू की चपेेट में आकर लोगों की मौत हो रही है। कुछ दिन पूर्व भी डेंगू के कारण एक महिला की मौत हो गयी थी और आज फिर डेंगी की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गयी। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वह दो भाईयों में बड़ा था और उसकी तीन बहनें हैं तथा उसके पिता पीआरडी में तैनात हैं। जानकारी के अनुसार रामेश्वरपुर निवासी 18वर्षीरू आकाश कक्षा 12वीं का छात्र था। उसके पिता राजेश पीआरडी में तैनात हैं। तीन चार दिन पूर्व उसे ेबुखार हुआ था और उसे गांव के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए रूद्रपुर और फिर बरेली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया था जहां डेंगू की पुष्टि हुई थी। इसी दौरान उपचार के समय ही डेंगू के कारण आकाश की मौत हो गयी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वह रामेश्वरपुर में एक किराये के मकान में रहते थेे। डेंगू के चलते पूरे क्षेत्र में लोग दहशत में हैं और आयेदिन डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.