चेतावनी के बाद ठुकराल ने पार्टी को सौंपा लिखित स्पष्टीकरण
प्रदेश नेतृतव ने किया सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलने का किया आह्वान
देहरादून (उद संवाददाता)। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित वरिष्ठ नेताओं की बैठक में भाजपा ने जनप्रतिनिधियों के साथ ही कार्यकर्ताओं से अनुशासन के दायरे में रहने की नसीहत दी। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलने का आह्वान करते हुए जनता व मीडिया से संवाद स्थापित करने को कहा। राज्य में भाजपा विधायकों व नेताओं के विवादित बयानों का मामला भाजपा की बैठक में छाया रहा। प्रदेश भाजपा की बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टð, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और प्रदेश महामंत्री संगठन ने नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और वाणी पर संयम रऽने की सीऽ दी। बैठक की शुरुआत में राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश ने जब भारत माता का जयघोष किया । प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने भी पार्टी में अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुएकहा कि पार्टी की विचारधारा से कोई अलग होकर नहीं चल सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को एक साथ लेकर चल रहें हैं इसलिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप ही कार्य करना होगा जिससे ऐसा कोई अवसर न आ सके जिससे पार्टी को कार्यवाही करने पर विवश होना पड़े। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टð ने पार्टी अनुशासन को बहुत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अनुशासन भंग किया जाना किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता, सभी को सदैव अपनी पार्टी की रीति-नीति का ध्यान रऽते हुए संयम से कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी में कुछ लोगोें द्वारा की गई अनावश्यक बयानबाजी को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि हमें मर्यादा का ध्यान रऽना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संविधान पर माथा टेक कर संविधान के महत्व को लेकर हमें स्पष्ट संदेश दिया। साथ ही उन्होंने हमें सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास का जो मार्ग दिऽाया है, वही भाजपा और उसकी सरकारों का रास्ता है। उससे भटकना अहितकर है। अगर यदि कोई इस बात को स्वीकार कर नहीं चलेंगे तो संगठन को भी उसके बारे में निर्णय लेना पड़ सकता है। इस दौरान बैठक में राज्यमंत्री धनसिंह रावत,प्रदेशभर के विधायकों में पुष्कर सिंह धामी, मदन कौशिक, हरभजन सिंह चीमा,हरबंश कपूर आदि मौजूद थे।
शिव प्रकाश ने ठोकी ठुकराल की पीठ
देहरादून । सोशल मीडिया में रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने विवादित वायरल वीडियो के मामले में कहा कि यह उनके विरोधियों की साजिश है। वीडियो मामले में सोमवार को ठुकराल ने पार्टी को अपना लिखित स्पष्टीकरण भी सौंप दिया है। साथ ही उन्होंने विपक्ष के आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि उनके विरोधी नहीं चाहते कि वे प्रदेश मंत्रिमंडल में होने वाले आगामी विस्तार में कैबिनेट मंत्री बन सकें। कैबिनेट में दो सीट खाली हैं और वह पंजाबी कोटे से मंत्री के लिए सबसे योग्य साबित होंगे। ठुकराल के अनुसार वह कोई चुनाव नहीं हारे हैं और उनके पास कई डिग्रियां हैं। इधर पार्टी की बैठक संपन्न होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश से जब रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल की पीठ भी ठोकी। बहरहाल अल्पसंख्याकों के प्रति भाषणबाजी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के राय के बाद बाद सह संगठन महामंत्री द्वारा भी विधायक ठुकराल को अभयदान देने जैसा प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि अनुशसनहीनता के मामले में विधायक काऊ को दिल्ली तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में उनके बयान को कूट रचना करके वायरल किया है। उस वक्त 2011में रुद्रपुर में दंगा हुआ था और तब उन्होंने खुद वहां के मंदिर व गुरुद्वारे को बचाया था। उन्होंने अपनी सफाई में लिखा है कि भाजपा उनकी राजनीतिक माता है। दो अक्टूबर 2011 को रुद्रपुर में अत्यंत विकट स्थिति थी और वह तब विधायक या किसी अन्य पद पर भी नहीं थे। उन्होंने कहा है कि वह पीएम मोदी की चरणों की धूल हैं। मुख्यमंत्री द्वारा तैयार पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। वह कभी पार्टी के आदेशों का उल्लंघन नहीं कर सकते।