पूर्व मुख्यमंत्री हरदा मैक्स अस्पताल में भर्ती

0

देहरादून(दर्पण संवाददाता)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार देर रात उनके कमर में दर्द बढ़ गया और चक्कर आया जिसके बाद करीब तीन बजे उन्हें नजदीकी अस्पताल में दिखाया लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्तीकरा दिया गया है। इधर हरदा के करीबियों का कहना है कि पिछले दिनों देहरादून में आयोजित ककड़ी पार्टी केदौरान हरीश रावत असंतुलित होकर गिर गये थे जिससे उनकी कमर और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत बता रहे थे। इसके बाद उनकी फिजियोथेरेपी करायी गई थी लेकिन सामान्य रूप से सुधार नहीं हो रहा था । गौर हो कि चार अक्टूबर को पूर्व सीएम हरीश रावत पंचायत चुनाव प्रचार के लिये ऊधमसिंहनगर व नैनीताल क्षेत्र के दौरे पर आये थे जबकि उनके कुमांऊ के अन्य जिलों में प्रस्तावित कार्यक्रम कैंसिल कर दिये। उन्होंने तब सोशल मीडिया के जरिये शारीरिक तकलीफ होने व कमर व पांव की मांसपेशियों में दर्द की बात कही थी। बहरहाल श्री रावत को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.