दामाद ने की थी अपनी सास की हत्या

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, सास की दखलनदाजी से था परेशान

0

हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। सितम्बर माह में थाना कालोनी क्षेत्रांतर्गत बौर नदी पर ग्राम झलुआझाला के पास अज्ञात महिला की लाश मिली थी जो पुलिस ने बरामद कर उसकी शिनाख्त करना शुरू कर दी थी और महिला की शिनाख्त मझराप्रभु वार्ड नं. 1 बाजपुर निवासी प्रेमवती पत्नी स्व. श्यामचरण के रूप में हुई थी। उसके बाद से पुलिस महिला के हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी थी। पुलिस ने आज इस मामले में महिला के हत्यारोपी उसके दामाद को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी सास की दखलनदाजी से परेशान चल रहा था जिसके चलते गुस्से में आकर उसने अपनी सास की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 23सितम्बर को हल्द्वानी पुलिस को बौर नदी के समीप लाश मिली थी। शिनाख्त होने पर पुलिस को पता चला कि 22 सितम्बर को प्रेमवती का दामाद ग्राम कुटरैली बरहैनी बाजपुर निवासी गोविंद सागर पुत्र अमर सागर उसे काम दिलाने के बहाने बाइक पर बैठाकर कालाढूंगी ले गया था। उसके बाद प्रेमवती घर वापस नहीं पहुंची। 5अक्टूबर को उसके जेठ कालीचरण पुत्र राम किशोर ने कालाढूंगी में गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरहैनी के समीप झारखंडी जाने वाले मोड़ के पास हत्यारोपी गोविंद सागर को उसकी बाइक संख्या यूके-04एफ/ 2368 के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से मृतका का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10अक्टूबर 2018 को उसकी शादी पूजा के साथ हुई थी। उसके ससुर श्यामाचरण की 3-4वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गयी और परिवार की जिम्मेदारी उसकी सास प्रेमवती पर आ गयी जो घर चलाने के लिए मजदूरी और शादी ब्याह की पार्टियों में काम करती थी। जिसको लेकर उसकी पत्नी पूजा भी काम के लिए बार बार मायके जाती रहती थी और घर का कोई काम नहीं करती थी। जब गोविंद उसे घर के काम के लिए कहता था तो वह मायके चली जाती थी। जब उसने अपनी सास प्रेमवती से इस बात की शिकायत की तो उसकी सास उसे धमकी देने लगी जिसको लेकर गांव के लोगों ने दोनों पक्षों का समझौता कराया। आरोपी का कहनाहै कि उसकी पत्नी पूजा और सास प्रेमवती लगातार उसे परेशान करती रहती थीं जिसके चलते वह तनाव में चला गया और 22 सितम्बर को अपने घर से चाकू लेकर निकला कि यदि उसकी सास ने घर में दखलंदाजी बंद नहीं की तो वह उसकी हत्या कर देगा और फोन कर अपनी सास को बरहैनी बुला लिया जहां से गोविंद अपनी सास को मोटरसाइकिल पर लेकर जंगल ले आया और उसके पेट पर चाकू से वार कर उसे गिरा दिया और समीप पड़े पत्थर उसके सिर पर मार दिया। जब वह बेहोश हो गयी तो गोविंद ने चाकू से अपनी सास का गला काट दिया और मोटरसाइकिल उठाकर घर चला गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने एसओ कालाढूंगी दिनेश नाथ महंत, एसआई भूपाल राम, कां. लखविंदर सिंह, किशन नाथ, इंद्र सिंह आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.