मोदी के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे कूड़े के ढेर
काशीपुर में पटरी से उतरी सफाई व्यवस्था, भीषण गंगदी के चलते लोग दुर्गंध में जीने को मजबूर
मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान काशीपुर में बेअसर साबित हो रहा है। यहां गंदगी के ढेर पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं। गंदगी से बजबजाती नालियां, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर और उसमें मुंह मारते आवारा पशुओं का दृश्य काशीपुर में आम बात हो गयी है। इसके बीच यहां निगम प्रशासन सामाजिक, शैक्षिक, संगठनों के सहयोग से स्वच्छता अभियान के सहारे आम तबके को जागरूक करने की कसरत में लगा है। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां एक ओर समूचे देश में साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। लेकिन आज भी पौराणिक नगरी काशीपुर गंदगी से पटी पड़ी है। महेशपुरा,लक्ष्मीपुर पट्टðी, मदर कॉलोनी, गौतम नगर, टांडा उज्जैन, आवास विकास, गîक्का कॉलोनी, बैंक कॉलोनी ,अल्ली खां,गिरीताल ,जसपुर खुर्द ,पटेल नगर,डॉक्टर लाइन, वैशाली कॉलोनी,खड़कपुर देवीपुरा, ढकिया गुलाबो समेत शहर के पॉश इलाकों में चामुंडा विहार कॉलोनी, कलश मंडप रोड, सुभाष नगर आदि मोहल्लों में जगह -जगह गंदगी के लगे ढेर पीएम के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे हैं और तो और राष्ट्रीय राजमार्ग भी इससे अछूता नहीं है। एमपी चैक के पास प्राइवेट अîóे के समीप अरसे से जमा कचरे के ढेर पर आवारा पशुओं को मुंह मारते कभी भी देखा जा सकता है। इसी तरह बाँसफोड़ान पुलिस चैकी के समीप 24 घंटे कचरे का ढेर जमा रहता है जिस पर सूअर लोटते रहते हैं। हल्की सी बारिश में कचरे के ढेर से उठ रही सड़ांध के कारण संक्रमण बीमारियों के खतरे से भी इनकार नहीं किया जा सकता। डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ने के बावजूद यहां सफाई व्यवस्था आज भी बदहाल है। प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग दुकानदारों के अलावा साप्ताहिक हाट बाजार में फल के ठेले अथवा सब्जी की दुकानों पर धड़ल्ले से किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग पर सख्त पाबंदी लगाने के बावजूद यहां निगम प्रशासन आज तक न्यायालय के आदेशों को अमली जामा नहीं पहना सका।
चिराग तले अंधेरा
काशीपुर। शिक्षा का मंदिर जहां देश का भावी भविष्य शिक्षा ग्रहण करने के लिए आता है उस स्थान को ट्रचिंग ग्राउंड में तब्दील कर दिया गया है। बात उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज की चल रही है। कुछ समय से उक्त विद्यालय परिसर को कचरे से पाट दिया गया है। इस विद्यालय में सैकड़ों में बच्चे अध्ययनरत हैं। मजे की बात है कि इन्हीं विद्यालय के बच्चों को लेकर स्वच्छता रैली निकाली जा रही है। यानि काशीपुर में चिराग तले अंधेरा वाली कहावत को पूरी तरह चरितार्थ किया जा रहा है।