स्वामी शिवानंद के आंदोलन को पार्षदों ने दिया समर्थन

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)।श्मशान घाट के सामने पड़े कूड़े को लेकर कूड़ा हटाओ जनकल्याण संघर्ष समिति और दूधिया बाबा श्री शिवानंद जी महाराज द्वारा दी गई आत्मदाह की चेतावनी के मद्देनजर नगर निगम के पार्षद प्राचीन दूधिया बाबा सन्यास आश्रम पहुंचे, वहां पहुंचकर उन्होंने शिवानंद जी महाराज और समिति को अपना पूरा समर्थन दिया उन्होंने कहा कि टचिंग ग्राउंड किसी भी हालत में हटना चाहिए और इसके हटाने के लिए हम हम सभी पार्षद आप लोगों के साथ हैं और जब तक कूड़ा नहीं हट जाता हम इस आंदोलन में पूरा साथ देंगे और किसी भी हालत में शिवानंद जी महाराज को आत्मदाह नहीं करने देंगे। कल शाम 6ः00 बजे बाबा शिवानंद जी महाराज की आत्मदाह की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के महापौर श्री रामपाल जी अटरिया देवी की महंत श्रीमती पुष्पा देवी के साथ प्राचीन दूधिया मंदिर आश्रम में शिवानंद जी महाराज को मनाने पहुंचे। उन्होंने शिवानंद को आश्वास्त कहा कि हमने कूड़े के निस्तारण के लिए जगह चिन्हित कर ली है और उस पर तेजी से काम भी हो रहा है और शीघ्र ही वहां कूड़ा निस्तारण प्लांट लगेगा जिससे सभी नगरवासियों को इस गंदगी से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बाबा शिवानंद को आत्मदाह किसी भी हालत में नही करने देगे। शिवानंद जी महाराज ने मेयर की मांग को न मानते हुए कहा कि यहां अति शीघ्र कूड़ा डालना बंद किया जाए क्योंकि कूड़े के साथ-साथ मरे हुए मवेशी और एक साइड का रास्ता बंद हो जाता है जिससे महामारी और दुर्घटनाएं हो रही है यदि अतिशीघ्र यहां पूरा डालना बंद नहीं किया गया तो 2 अक्टूबर से पहले 21 सितंबर को आमरण अनशन पर बैठकर कूड़ा हटाने और वहां नही डालने के लिए शांतिपूर्वक अपनी मांग रखेंगे और जब तक बैठेंगे तब तक हमारी मांगें पूरी नही हों जाती। इस मौके पर कूड़ा हटाओ जनकल्याण संघर्ष समिति के संरक्षक गजेंद्र मिस्त्री,अध्यक्ष हिम्मतराम कोली,महामंत्री संजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष अबरार अहमद, शैलेन्द्र कोली, महावीर सिंह कश्यप,छेदालाल पाल आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.