समाज के मार्गदर्शक है पत्रकारः यशपाल आर्य
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। समाज को सही दिशा देने के लिए पत्रकार समाज अहम भूमिका निभाता है। यह बात काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्य समिति में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारों के समक्ष कई समस्याएं आ रही हैं जिनके समाधान के लिए प्रदेश सरकार चिंतित है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की विभिन्न समस्याएं जो आज यहां पत्रकारों द्वारा उठायी गयी हैं उनका समाधान करने के लिए वह सार्थक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के आर्थिक स्तर को उठाने के साथ ही उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी सरकार कदम उठायेगी। श्री आर्य ने कहा कि पत्रकारों का भी दायित्व है कि वह सरकार का सही मार्गदर्शन करें और समाज में व्याप्त कुरीतियों को उठाकर आम जनता को जागरूक करने का प्रयास करें ताकि देवभूमि में स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके। अपने सम्बोधन में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि पत्रकारों को समाचार संकलन के दौरान काफी संघर्ष करना पड़ता है। पूर्व में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें पत्रकारों पर समाचार संकलन के दौरान हमले हुए हैं। साथ ही देश के कई राज्यों में पत्रकारों की हत्या किये जाने के मामले भी साामने आये हैं जो निश्चित रूप से चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए सार्थक कार्य करेगी और वह स्वयं इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। कार्य समिति को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने पत्रकारों के आर्थिक एवं शारीरिक सुरक्षा, स्वयंभू पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई, पत्रकारों के लिए आवास व मीडिया सेंटर की सुविधा, रोजगार सुरक्षा सहित अन्य कई मुद्दों को उठाया। वक्ताओं ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी पत्रकारों को मिलकर आगे आना चाहिए ताकि पत्रकारों से सम्बन्धित समस्याओं को ठोस रूप में शासन प्रशासन के समक्ष उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पत्रकार पर किसी भी प्रकार की समस्या आये तो मिलजुलकर उसकी मदद को आगे आना होगा। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी था। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, विश्वजीत सिंह नेगी, कमल जगाती, प्रदेश सचिव पूरन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष राजीव चावला, आकाश आहुजा, गौतम सरकार, दानिश खान, अमित सहगल, हरीश चमोली, बॉबी आहुजा सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान सुशील चैहान, नाहिदखान, रंजीत कुमार, रमेश चन्द्रा,दिव्य आलोक शर्मा, धीरेंद्र, सोमपाल, विशाल कोली, अमित रस्तोगी, रफीक खान, दिनेश मानसेरा, कृष्ण कुमार, बॉबी शर्मा, कपिल रतूड़ी, प्रमोद बमेठा, संजीव गुप्ता, सलीम खान, आलम रजा, राज छाबड़ा, रईस अहमद, वसीम अहमद, नाहिद खान, रेनू शर्मा, डीके शर्मा, संदीप यादव, प्रमोद धींगरा, काजल राय, अमित रस्तोगी, अजय कुमार, सचिन कुमार, राजेश शर्मा, भूपेश चन्द्रा, रमेश चन्द्रा, रवि पासवान, बरीत सिंह, शैलेंद्र कुमार, उमेश पंत, वीरेंद्र कार्की, रमेश जोशी, अमित मित्तल, प्रवीण अरोरा सहित प्रदेश भर से आये तमाम पत्रकार उपस्थित थे।