महिलाओं को पीटा, पाँच के खिलाफ मुकदमा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ठाकुरनगर ट्रांजिट कैंप में इलाज के पैसे देने के लिएघर बुलाकर एक ही परिवार के लोगों से मारपीट की गयी। घटना की रपट दर्ज करा दी गयी है। दर्ज रपट में आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी सुप्रिया राय पुत्र राधे राय ने बताया कि गत रात्रि 11बजे शोभित उसके घर आ घुसा और पुत्र राहुल से मारपीट करने लगा जिससे राहुल को गंभीर चोटें आ गयीं। जिसके पश्चात उसे पहचानने की कोशिश की गयी तो शोभित धमकी देता हुआ मौक से भाग गया। राहुल को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक देख निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया। आरोप है कि शोभित निजी चिकित्सालय राहुल का हाल जानने पहुंचा और माफी मांगते हुए कहा कि वह राहुल के उपचार में आये सभी खर्च देने को तैयार है। इसलिए घर आकर पैसे ले जायें। सुप्रिया का कहना है कि जब परिवार के सदस्य पैसे लेने शोभित के घर पहुंचे तो वहां बताया गया कि शोभित घर में नहीं है। इसके पश्चात कुछ महिलाएं आ पहुंचीं और आरोप लगाने लगीं कि बच्चा चोरी करने आयी हैं। इतना कहते हुए उन्होंने मारपीट शुरू कर दी जिससे पैसा लेने आयी महिलाओं को चोटें आ गयीं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शोभित व चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इधर बताया जाता है कि पुलिस ने वादी सुप्रिया सहित तीन महिलाओं आजादनगर निवासी बबिता पुत्री हरीश हालदार, उसकी बहन दीपा व मोना पत्नी आशीष का जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया है।