एटीएम कार्ड बदलकर लगाया हजारों का चूना

0

गदरपुर(उ द संवाददाता)। एटीएम में पैसा निकालने गए व्यक्ति को झांसा देकर युवक ने हजारों रुपए की नकदी उड़ा ली पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर अज्ञात युवक के िखलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवास विकास निवासी जीत लाल सेतिया द्वारा 27 अगस्त को गूलरभोज मोड़ पर स्थित आईसीआई सीआई बैंक के एटीएम से शाम 7ः30 बजे 10 हजार रुपये निकाले। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और उनसे अपना कोड कैंसिल करने के लिए कहने लगा और जीत लाल सेतिया को बातों में उलझा कर युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनको दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। जीत लाल पैसे लेकर अपने घर चले गए 10 मिनट बाद ही उनके मोबाइल पर उनके खाते से 10 हजार रुपये की निकासी का और ढाई हजार की निकासी का मैसेज आया। जीत लाल द्वारा तुरंत गदरपुर थाने में सूचना दी गई। थाना पुलिस गदरपुर द्वारा वीडियो फुटेज चेक की गई। वीडियो फुटेज में युवक द्वारा एटीएम कार्ड बदलना साफ दिखाई दे रहा है। पीड़ित जीत लाल सेठिया द्वारा पुलिस को तहरीर सौंप कर अज्ञात युवक के िखलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञात हो कि 3 मार्च को आईसीआईसीआई के इसी एटीएम से आवास विकास निवासी सतवीर सिंह को भी एक युवक द्वारा बातों में उलझा कर 10 हजार रुपये निकालने का फ्रॉड किया गया था, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। गौरतलब हो कि शहर में दिन प्रतिदिन एटीएम से पैसे निकालने की घटनाएं और ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं लेकिन प्रशासन द्वारा इन बढ़ती घटनाओं को रोकने को लेकर कोई ठोस कार्यवाही होती नजर नही आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.