चेयरमैन के भाई का मकान सील नहीं कर सकी टीम
द प्राधिकरण के मानकों का उल्लंघन करने का था आरोप, चेयरमैन ने राजनीतिक दबाव में अफसरों पर लगाया काम करने का आरोप
सितारगंज। (उद सम्वाददाता) पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे के भाई के निर्माणाधीन मकानों को सील करने आई विकास प्राधिकरण की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के चलते प्राधिकरण की टीम मकानों को सील नहीं कर सकी। इस दौरान मौके पर जमकर नोकझोंक हुई चेयरमैन ने आरोप लगाया कि मानक पूर्ण करने के बाद भी मकान को अफसर सील करने का प्रयास कर रहे थे। इस वजह से टीम को रोका गया है। पालिकाध्यक्ष दुबे के भाई संतोष दुबे व बहू सुरभि दुबे व प्रदीप दुबे के मकान निर्माणाधीन हैं। गुरूवार को प्राधिकरण की टीम वहां पहुंची व मकानों को सील करने का एलान कर दिया। इस पर वहां पहले से ही मौजूद भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पालिकाध्यक्ष का कहना था कि भवन निर्माण के लिए पटवारी व कानूनगो ने भूमि की नपत की है व एनओसी ले ली गई है और प्राधिकरण के नियमों के अनुसार आगे की कार्यवाही की जा रही हैं। ऐसे में अचानक मकानों को सील करने आ धमकना गलत हैं। उनका आरोप था कि उनके िखलाफ राजनीतिक दबाव में कार्यवाही की जा रही हैं। जबकि नगर में कई स्थानों पर भवन निर्माण चल रहे हैं। उनकी तरफ प्राधिकरण का ध्यान नहीं जा रहा। दुबे ने चेतावनी दी कि यघ्दि उनके िखलाफ राजनीतिक दबाव में कार्यवाही हुई तो वे सपरिवार आत्मदाह कर लेंगे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व भीड़ मौके पर ही मौजूद थी। मौके पर काफी तनाव बना है। इससे पूर्व प्राधिकरण की टीम ने मीना बाजार स्थित इकबाल सिंह का निर्माणाधीन मकान सील कर दिया था।