फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पुलिस ने लम्बे अरसे से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 में चंदननगर दिनेशपुर में नवदीप मिस्त्री की कालीनगर स्थित सोहिल किराना स्टोर दुकान से अज्ञात चोर कई कुंतल चोरी कर ले गये थे। जिस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने मोहल्ला मस्तान वार्ड 6 देवरनिया बरेली निवासी आमिर पुत्र अब्दुल जलील को 31 कट्टे चावल के साथ मय वाहन यूपी-16एक्सध्1122 के साथ गिरफ्तार किया था और वार्ड 12 रिछज्ञ देवरनिया सलीम पुत्र अब्दुल जलील तथा अंजू उर्फ अजहरूद्दीन पुत्र रईसुद्दीन मौके से फरार हो गये थे। पुलिस फश्रार अभ्ज्ञियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी और न्यायालय से अभ्ज्ञियुक्तों की गिरफ्तारी का वारंट व 82सीआरपीसी नोटिस प्राप्त कर तामील भी किये परन्तु अभियुक्तों ने न तो न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया और न ही पुलिस के समक्ष पेश हुए जिस पर एसएसपी ने उन पर ढाई हजार रूपए इनाम घोषित कर दिया था। जिस पर पुलिस ने इनामी अभियुक्त सलीम पुत्र अब्दुल जलील को आज महतोष मोड़ दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई कीर्ति भट्ट, योगेश कुमार, कां- संतोष कुमार, भुवन सिंह, भूपेंद्र कुमार, संतोष रावत और नासिर थे। वहीं पुलिस ने गांधीनगर वार्ड 1 निवासी इंद्रजीत को चंदनगढ़ पुलिया के पास एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।