छात्र संघ के लिए कड़ी सुरक्षा में हुए नामांकन

0

रुद्रपुर में संयुक्त सचिव व सांस्कृतिक सचिव पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन तय
रूद्रपुर/सितारगंज(उद संवाददाता)। आज सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा समर्थकों के साथ नारेबाजी के बीच नामांकन कराया गया। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे जहां कालेज परिसर में उन्होंनेे औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। अध्यक्ष पद पर शुभम तिवारी व सरबप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष पद पर राज सिंह राना, शिवम कालड़ा व शुभम सागर, उपाध्यक्ष छात्र पद पर दीक्षा सिंह व सोनिया भाटिया, सचिव पद पर अनिल कुमार, दीपक चैधरी व सागर अरोरा, संयुक्त सचिव पद पर सौरभ कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर रजत अरोरा व सूरज सिंह भैसोड़ा, संकाय प्रतिनिधि विज्ञान पद पर अमित कुमार, आकाश कुमार व लव कुश कुमार पांडे, संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य पद पर आयुष श्रीवास्तव व हरीश कुमार, संकाय प्रतिनिधि कला पद पर अमन कालड़ा व आकाश प्रजापति, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अर्जुन यादव व जुगल व्यापारी जबकि सांस्कृति सचिव पद पर शुभम दास ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ- डीकेपी चैधरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनीषा तिवारी, डॉ. शलभ गुप्ता व डॉ- अनीष वर्मा ने बताया कि कल 6 सितम्बर को नाम वापसी की जा सकेगी जबकि 9 सितम्बर को मतदान आयोजित किया जायेगा जिसके तत्काल पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। आज सायं तक जो छात्र महाविद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं उन्हें प्रवेश शुल्क जमा कराने के पश्चात बैंक स्लिप तत्काल महाविद्यालय में प्रस्तुत करनी होगी ताकि उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किये जा सकें। उन्होंने बताया कि कल सायं तक मतदाता सूची को अन्तिम रूप दे दिया जायेगा। इस वर्ष महाविद्यालय में 6हजार से भी अधिक मतदाता पदाधिकारियों का चयन करेंगे। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से लिंगदोह कमेटी के नियमों कापालन करते हुए अनुशासन के साथ चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने को कहा। अध्यक्ष पद पर सरबप्रीत सिंह अपने समर्थकों अभिषेक शुक्ला, लखवीर सिंह, सुशील गाबा, मो. असलम, हरपाल सिंह, संदीप संधू, गौरव खुराना, सौरभ शर्मा व अभिजीत पाठक आदि के साथ नामांकन करने पहुंचे। मतदान प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहे। कोतवाल कैलाश भट्ट की अगुवाई में पुलिस बल प्रातः से ही महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात था। महाविद्यालय परिसर में केवल प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों को ही प्रवेश दिया जा रहा था। महाविद्यालय परिसर के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक जोरदार नारेबाजी करते दिखायी दिये। सितारगंज-महाविद्यालय में आज विभिन्न पदों के लिये होने वाले चुनाव के लिए पर्चे दािखल किए गए। जिसमे यू आर पद के उम्मीदवार गौहर अल्वी ने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दािखल किया। इसके बाद गौहर अल्वी ने स्वच्छता का संदेश देते हुए सड़कों की सफाई की। वही डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव मैं विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन पत्र दािखल किया। अध्यक्ष पद पर राजा हालदार व हिमांशु धामी ने नामांकन दािखल किया है। वही सचिव पद पर विशाल श्रीवास्तव, देवेश कुमार ने पर्चा दािखल किया। इस दौरान शक्ति प्रदर्शन भी किए गए। खबर लिखे जाने तक कई उम्मीदवार अपने अपने पर्चे दािखल कराने में लगे हुये थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.