पॉश कॉलोनी में लगे कूड़े के ढेर

ट्रंचिंग ग्राउंड का रूप लेता जा रहा है कूड़े का ढेर

0

-असलम कोहरा
रुद्रपुर। नगर में नैनीताल हाईवे पर स्थित पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी में गंदगी के साम्राज्य एवं कूड़े के ढेर ने न केवल एक पॉश कॉलोनी बल्कि स्वच्छ भारत अभियान को भी कलंकित कर दिया है। कॉलोनी के पास उच्च स्तरीय होटल, कई बड़े बाजार, मॉल एवं वेव सिनेमा हैं। इन सबके नजदीक ही कॉलोनी से सटे भूभाग में एक बड़ा कूड़े का ढेर लगा हुआ है। बरसात के पानी से कूड़ा सड़ रहा है और उसमें से निकली प्रदूषित वायु एवं दुर्गंध ने कॉलोनीवासियों का जीना दूभर कर दिया है। प्रदूषण के चलते जानलेवा बीमारियों का जोिखम भी कॉलोनी में बनता जा रहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि कई बार प्रबंधन से इस बाबत गुहार लगाई गई है, लेकिन समाधान के बजाए समस्या और बढ़ती जा रही है। प्रबंधन की अनदेखी के चलते धीरे-धीरे कूड़े का ढेर ट्रंचिंग ग्राडंड का रूप लेता जा रहा है। कॉलोनीवासियों के मुताबिक कूड़े का ढेर इस कारण से भी और बढ़ता जा रहा है, क्योंकि उस स्थान पर कॉलोनी की चारदीवारी नहीं है। चारदीवारी नहीं होने से उस स्थान पर कूड़ा और गंदगी डाली जा रही है, साथ ही कॉलोनी की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है। यही नहीं आवारा कुत्ते भी भारी संख्या में कॉलोनी में घुसकर रह रहे हैं। इन कुत्तों से भी कॉलोनीवासी त्रस्त हैं। कॉलोनीवासियों ने कूड़े के ढेर को हटाने तथा उस स्थान पर चारदीवारी बनाए जाने की मांग की है। इस संबंध में कॉलोनी के फेसिलिटी मैनेजर नीरज मिश्रा ने बताया कि कूड़े के ढेर के स्थान पर पहले निर्माण कंपनी का कार्यालय था, जो अब हटा लिया गया है। इस स्थान को पहले साफ कराया गया था। फिलहाल बारिश होने के कारण सफाई का कार्य रुका हुआ है। बारिश के बाद वहां सफाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि चारदीवारी के लगाए जाने का कार्य भी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.