वाहन की टक्कर से युवक की मौत

0

काशीपुर(उद सवांददाता)। अज्ञात वाहन से कुचलकर देर रात बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आज उसे परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक शरीफ नगर ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी राहुल पवार 25 वर्ष पुत्र सुशील कुमार पवार महुआ खेड़ा गंज स्थित अंडोरा टैक्स रिजवान फाइबर नामक फैक्ट्री में बतौर आपरेटर कार्य किया करता है। बताया गया कि गत रात्रि वह ग्राम बैल जोड़ी निवासी अपने साथी कर्मचारी गौरव शर्मा पुत्र चंद्रसेन शर्मा के साथ कंपनी की बस से उतरा और पीडब्ल्यूडी परिसर में खड़ी बाइक लेकर घर की ओर चल पड़ा। इसी दौरान मुरादाबाद रोड पर कुकू टायर के समीप नियंत्रित वाहन ने सामने से टक्कर मारकर बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी को बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के घटते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान खतरा भाप आरोपी चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम हाउस भेज दिया जहां से आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक मृतक के पिता द्वारा मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को देने की तैयारी चल रही है। उधर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन चालक का पता लगाना शुरू किया है।
नवम्बर माह में होनी थी राहुल की शादी
काशीपुर(उद संवाददाता)। मृतक राहुल दो भाई एक बहन है। बरेली में उसकी सगाई हो चुकी है। नवंबर में उसकी शादी होनी थी लेकिन इससे पहले काल के क्रूर पंजों ने उसे अपने आगोश में ले लिया। बताया गया कि मृतक राहुल अपने दोस्त गौरव के साथ आवागमन करता था लेकिन कल जब मौत आई तो दोनों जरूरी कार्यवश अलग हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटनास्थल के करीब सेल टैक्स की टुकड़ी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी चेकिंग के चलते हादसा घटित बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सेल टैक्स के जवानों को देखकर डंपर चालक मौके से भागा और इसी आपाधापी में सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। यहां बता दें कि अब से पूर्व भी विभिन्न महकमों द्वारा की जा रही चेकिंग गंभीर हादसों का सबब बन चुकी है।
आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
काशीपुर। मुरादाबाद रोड पर हृदय विदारक हादसा घटित होने के बाद मृतक परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हंगामा काटते हुए जाम की नौबत पैदा कर दी। यह देख देर रात पुलिस के पसीने छूट गए। उसने भीड़ को मौके से तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया। इस हादसे में राहुल का शरीर क्षत विक्षत हो गया था। यह देख मृतक परिजनों का पारा चढ़ गया। उन्होंने पुलिस के िखलाफ मोर्चा खोलते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया।मामला बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर-बितर करते हुए स्थित काबू किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.