छात्रों ने महाविद्यालय में की तालाबंदी

हंगामा कर प्रवक्ताओं का किया घेराव

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने आज 6 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा करते हुए न सिर्फ तालाबंदी की बल्कि नारेबाजी के बीच महाविद्यालय के प्रवक्ताओं का घेराव कर छात्रहितों की अनदेखी करने पर खरी खोटी भी सुनायी। इससे पूर्व महा विद्यालय में हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं पहुंचे जहां 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जावेद अख्तर व गोपाल पटेल के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी। छात्रों का आरोप था कि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र हितों की अनदेखी की जा रही है जिस कारण जहां नये छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने में परेशानियां हो रही हैं वहीं छात्र छात्राओं को ेविषय लेने में भी मनमानी की जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगाग। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बीए प्रथम वर्ष में एवं 45प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बीकाम में व 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बीएससी में प्रवेश दिया जाये। उन्होंने कहा कि आफलाइन में भी एडमिशन कराये जायें तथा विद्यार्थियों को उनकी इच्छा अनुसार विषय दिये जायें। उन्होंने कहा कि दो दिन के लिए सभी कक्षााओं में खुला प्रवेश दिया जाये। यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो छात्रों को उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। छात्र छात्राएं महाविद्यालय परिसर में मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे साथ ही छात्र नेता विद्यार्थी हितों की अनदेखी करने वाले प्रवक्ताओं का घेराव कर उन्हें खरी
खोटी भी सुनाते रहे। महाविद्यालय में घंटों तक हंगामे का माहौल रहा। उधर महाविद्यालय के प्रवक्ताओं का कहना था कि महाविद्यालय प्राचार्य हल्द्वानी एमबी महाविद्यालय में मौजूद हैं। उनके यहां पहुंचने पर ही विद्यार्थियों की स्थानीय मांगों पर विचार संभव हो सकेगा जबकि विश्वविद्यालय स्तर की मांगें प्रेषित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान वार्ता द्वारा ही संभव है। वह विद्यार्थियों के हित में उनके साथ वार्ता को हर समय तैयार हैं। इस दौरान निशान संधू, रामप्रकाश, रचित, सचिन, सागर अरोरा, सौरभ राजपूत, रोहित, सरब बाजवा, रवि प्रजापति, अर्जुन यादव, रणवीर यादव, दीक्षा सिंह, अनीता कोली, लवकुश पांडे, आकाश प्रजापति, शिवम कालरा, सुशीला, कमल प्रसाद, मुसकान, अनिल समेत भारी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.