आरटीआई कार्यकर्ता को दी मारने की धमकी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ठेली फड़ वालों द्वारा घटतौली करना और आयेदिन महिलाओं से अभद्रता करने का विरोध आरटीआई कार्यकर्ता को भारी पड़ गया कि जब कुछ ठेली संचालकों ने उसे मारने की धमकी दी। धोबीघाट निवासी राजीव गुप्ता पुत्र स्व. राजाराम गुप्ता ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि सब्जीमंडी के सामने रामपुर रोड पर दर्जनों खोखा व ठेलियां लगी हैं। यह अतिक्रमण हटाने के लिए शासन प्रशासन ने कार्रवाई की। उनका कहना है कि उक्त ठेली वाले घटतौली करते हैं और अवैध अतिक्रमण के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ दिन पूर्व उनका खोखा तोड़ दिया गया था जिसके विरोध में उन्होंने नगर आयुक्त से आरटीआई के तहत जबाब मांगा था कि सिर्फ उनका ही खोखा क्यों तोड़ा गया जबकि अन्य दर्जनों ठेली संचालक वहां खड़े हैं ंजिसको लेकर अन्य ठेली वाले उससे रंजिश रखने लगे और आयेदिन चाकू और तमंचा दिखाकर उन्हें मारने की धमकी देने लगे। राजीव का कहना है किसरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर हजारों रूपए की अवैध वसूली की जा रही है और उसे वहां रोजगार नहीं करने दे रहे। उसने कहा कि यदि उसके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार उक्त ठेली व्यवसायी होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.