संदिग्ध परिस्थितियों में फौजी लापता

0

काशीपुर(उद सवांददाता)। पिछले सप्ताह भर के करीब से एक फौजी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में जोजो कला मोहल्ला दोच चरखी दादरी हरियाणा निवासी सेवानिवृत्त मेजर भारत सिंह पुत्र शुभराम ने बताया कि उसका पोता मोहित सांगवान पुत्र संजय सांगवान हेमपुर डिपो में रीमाउंट वेटरनरी कोर का जवान है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 28 जुलाई की दोपहर से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। आरटीसी हेमपुर डिपो में जब गायक फौजी के विषय में जानकारी लिया तो पता चला कि वह 28 तारीख से डड्ढूटी पर नहीं है। तमाम संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद फौजी के दादा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। फौजी का इस तरह अचानक डड्ढूटी से गायब हो जाना अपने आप में रहस्यमय है। वह अविवाहित है। प्रकरण संज्ञान में आने पर पुलिस ने सर्विलांस के सहारे गायब फौजी का पता लगाना शुरू किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.