करेंट से झुलसी बच्ची को आर्थिक सहायता देने की मांग
लालकुआं(उद संवाददाता)। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कल देर शाम जो बच्ची करंट से झुलस गई है उसे तत्काल इलाज कराने हेतु शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता एवं उसका समुचित इलाज कराने की मांग की। बताते चलें कि कल देर शाम 25 एकड़ रोड स्थित एक घर में छत पर खेलते समय नन्ही बच्ची गुंजन उम्र 6 वर्ष पुत्री नितिन गुप्ता हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई जिसके चलते उसके हाथ और पैर सहित पूरा शरीर बुरी तरह से झुलस गया। स्थानीय समाजसेवी पंकज राणा की मदद से बच्ची को सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया आनन-फानन में बच्ची के परिजन उसे बरेली के राम मूर्ति चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसका हाथ काटने की बात कही इसके बाद परिजन हताश हो गए और डॉक्टरों के परामर्श पर देर रात ही बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली लेकर रवाना हो गए। इधर घटना के बाद से ही क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेज बच्ची के उचित इलाज और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, सचिव जितेंद्र पाल सिंह, महामंत्री ओमपाल कश्यप,।युवा नेता इमरान खान, भाजपा नेता मुकेश कुमार, विकी कश्यप, नवीन मेर, पाली राम,राजपाल सिंह, सईद सिद्दकी, सहित तमाम पदाधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद रहे।
दिल्ली में चल रहा है मासूम का उपचार
लालकुंआ। बंगाली कॉलोनी निवासी नितिन गुप्ता जो यहां एक व्यापारी भी है उनकी 6 वर्षीय बच्ची गुंजन अपनी दादी के साथ 25 एकड़ रोड स्थित अपने किसी परिचित के यहां मिलने गए थे जिसके बाद बच्ची छत पर खेल रही थी और अचानक उसका हाथ हाईटेंशन लाइन से चिपक गया जिसके बाद बच्ची पूरी तरह से झुलस गई। फिलहाल गुंजन का इलाज दिल्ली स्थित एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।