फैक्ट्री से निकालने पर भड़के श्रमिक
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। फैक्ट्री से निकाले जाने पर श्रमिक भड़क गये। उन्होंने फैक्ट्री गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। श्रमिकों का कहना था कि काशीपुर रोड स्थित पराज एक्सिम रिफाइनरी फैक्ट्री में वह पिछले तीन वर्ष से काम कर रहे हैं। इस दौरान कम्पनी प्रबंधन ने 5 वर्ष का बांड कर रखा था। पिछले माह कहीं अच्छी नौकरी मिलने पर जब वह यहां से जाना चाहते थे तो फैक्ट्री प्रबंधन ने बांड का हवाला देकर उन्हें जाने नहीं दिया और अब अकारण उन्हें फैक्ट्री से बाहर निकाल दिया है। वहीं फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि सोने के आयात पर सरकार की नीति में बदलाव और आयात शुल्क में 25प्रतिशत वृद्धि के कारण सोने के घरेलू बाजार पर गंभीर प्रभाव पड़ा है जिससे रिफाइनरी का संचालन प्रभावित हुआ है और भारी नुकसान हुआ है जिसकाअसर रिफाइनरी के कारोबार पर पड़ा है। बाजार के हालात सामान्य होने तक संचालन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। प्रदर्शन करने वालों में ओम कुमार दत्त शर्मा, विनोद कुमार, अनिल, अतुल, मनोज, विपिन, मनीष श्रीवास्तव, महेंद्र, हंसादत्त, हेतराम, सचिनरावत, यशपाल, देवीदीन, श्याम सिंह, बलजीत सिंह आदि थे।