स्मैक के साथ पुलिस ने युवक को पकड़ा

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा द्वारा जनपद में लगातार चलाये जा रहे नशे के िखलाफ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा क्षेत्रधिकारी दिनेश चन्द्र ढौडियाल के पर्यवेक्षण में एसओजी नैनीताल तथा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सतवाल पैट्रोल पंप चैराहा टीपीनगर के पास अभियुक्त सुशांत कुमार (22) पुत्र सतीश सक्सेना निवासी समता आश्रम गली शिवाजी कालोनी वार्ड 12 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सतीश सक्सेना के कब्जे से 20-98 ग्राम स्मैक अवैध बरामद हुई। अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक किच्छा निवासी समीर नामक युवक से खरीदकर लाता है तथा स्कूली छात्रें व कोचिंग सेंटरों के आसपास बेचता है। उसके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में चैकी प्रभारी टीपीनगर हरीश पुरी, संजय बोरा, ललित काण्डपाल, कुन्दन, त्रिलोक व गुणवन्त थे। केस की विवेचना उपनिरीक्षक रमेश पंत कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.