उज्जवला गैस योजना के नाम पर वसूली

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रुद्रपुर। एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री जीरो टोलरेंस की बात कर खूब वाहवाही लूट रहे है तो वही दूसरी ओर केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पात्र लोगों को देने के नाम पर जमकर लूट-खसोट हो रही है। भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात करने वाली भाजपा के अपने विधायक क्षेत्र यानि किच्छा विधानसभा में ही उज्जवला गैस योजना के नाम पर गरीब लोगों से जमकर पैसे वसूले जा रहे है और जिस पात्र द्वारा पैसे नही दिये जाते तो उसको कनेक्शन के लिये भटकना पड़ता है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला फ्री गैस योजना के नाम पर किच्छा में वसूली का मामला प्रकाश में आया है। लोगों का आरोप है कि फ्री गैस कनेक्शन के नाम पर 500 रुपये तक की वसूली की गयी है। मामला पकड़ में तब आया जब किच्छा नगर पालिका के सभासद राजकुमार कोली द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन को लेकर दिए गए लगभग 40 आवेदन फार्म में से 6 माह बीत जाने के बाद भी किसी पर कोई सुनवाई नहीं की गई। इधर सभासद राजकुमार कोली को जानकारी मिली कि उनके क्षेत्र के कुछ लोगों से उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर पैसे लेकर तत्काल उन्हें गैस कनेक्शन मुहैया करा दिया गया है। यह सुन सभासद कोली की पैरों तले जमीन खिसक गई जिसके बाद वह वसूली वाले क्षेत्र में चले गए,जहां लोगों ने उन्हें घेर लिया लोगों का कहना था कि उज्जवला गैस के नाम पर उनसे 100 से लेकर 500 रूपये तक लिए गए हैं। जिसके बाद उन्हें कनेक्शन दिया गया है यह सुन सभासद कोली दंग रह गए। उन्होंने सवाल खड़ा किया की जब केंद्र सरकार द्वारा यह योजना फ्री चलाई जा रही है तो पैसा किस बात को लेकर दिया गया तो बताया गया कि यह पैसा यह कह कर लिया गया था कि उन्हें कनेक्शन रुद्रपुर से लाने पड़ते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला फ्री गैस योजना के तहत हर उस राशन कार्ड धारक को फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाता है जिसके पास पहले से गैस कनेक्शन नहीं है। बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा इस योजना को भुनाने में पूरी तरह सफल रही। केंद्र सरकार की इस योजना को आधार बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश भर में यह प्रचार किया कि उज्जवला गैस कनेक्शन को लेकर तमाम निर्धन परिवारों को लाभ पहुंचाया गया है जिसके बाद देश भर में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी ने केंद्र सरकार में एक बार फिर वापसी की। इधर दूसरी ओर किच्छा क्षेत्र में उज्जवला गैस के नाम पर हुई इस वसूली ने सरकारी मशीनरी को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है फिलहाल यह पता नहीं हो पाया है कि वसूली किस गैस एजेंसी के किस कर्मचारी द्वारा की गई या फिर किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा लेकिन सभासद राजकुमार कोली ने इस बात पर सवाल खड़ा किया है कि 6 माह बीत जाने के बावजूद भी उनके माध्यम से जमा किए गए एक भी आवेदन पर कोई कनेक्शन जारी नहीं किया गया जबकि पैसे लेकर दर्जनों कनेक्शन तत्काल बांट दिए गए। ऐसा नही है कि उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर सिर्फ किच्छा में ही अवैध वसूली हो रही है बल्कि कई जगह कनेक्शन देने के नाम पर लोगों से पैसे ऐठने की बात सामने आई है।
6 माह बीत जाने के बावजूद भी जब उज्जवला गैस कनेक्शन को लेकर जमा किए गए आवेदन फार्मो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तब आवेदन करने वाले लोगों ने आकर मुझसे नाराजगी जाहिर की उनका कहना था कि आपके माध्यम से जमा कराए गए किसी भी आवेदन पत्र पर कोई कनेक्शन नहीं दिया गया है जबकि कुछ लोगों द्वारा पैसे देकर कुछ ही दिनों में कनेक्शन ले लिया गया यह बहुत गंभीर बात है मैं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के समाधान पोर्टल पर शिकायत दर्ज करूंगा।
राजकुमार कोली,सभासद वार्ड नंबर 5, किच्छा

Leave A Reply

Your email address will not be published.