सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़े शिव भक्त

0

रूद्रपुर/नानकमत्ता/हल्द्वानी (उद संवाददाता)। श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर आज नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रें में स्थित शिवालयों में भारी संख्या में शिवभक्त प्रातः जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े। हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने पूजा अर्चना के साथ विधिविधान से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और सभी के सुख मंगल की कामना की। सभी शमंदिरों को रोशनी एवं फूल मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया। मंदिरों में प्रातः से ही महिला पुरूष श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया जिन्होंने दूध, दही, बेलपत्र, फल, फूल, धूप, अगरबत्ती आदि पूजा सामग्री से विधिवत शिवलिंग की पूजा अर्चना की। मंदिर के बाहर पूजा सामग्री बेचने की दुकानें सजी थीं। वहीं सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे। नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, मां वैष्णो मंदिर, मां देवी मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, अटरिया देवी मंदिर, मंदिर मन कामेश्वर,दूधिया बाबा मंदिर, बृहस्पति देव मंदिर, शनि मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, बनखंडी मंदिर सहित नगर एवं निकट वर्ती ग्रामीण क्षेत्रें के सभी मंदिरों में शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गयी। नानकमत्ता- सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों ने मंदिरों में जाकर विधिवत पूजा अर्चना कर सभी की सुख समृद्धि की कामना की। मां जगदंबा मंदिर,  शिव मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, में भोले बाबा के भक्तों ने बेलपत्री, फल, फूल, धतूरा, दूध आदि चढ़ाकर जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिरों को फूलों व रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया। इस दौरान वातावरण भोले के जयकारों से गूंजमान रहा। इस दौरान पं- जग प्रवेश वत्स, उमेश अग्रवाल, लता अग्रवाल, याशिका अग्रवाल, रेनू चंद, के वी अग्रवाल, रामवती सक्सेना, रुचि रस्तोगी, राधे वत्स, राघव वत्स,, गीता गंगवार, गौरव अग्रवाल, पप्पू सक्सेना आदि मौजूद थे। हल्द्वानी-सावन माह के पहले सोमवार को लोगों की जगह-जगह स्थित मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से महिलाओं, युवाओं, माताओं के आने का क्रम शुरू हो गई। लोगों ने शिवलिंग पर बेलपत्री चढ़ाकर व धूप बत्ती जलाकर पूजा-अर्चना की। शहर के रामपुर रोड स्थित बेलबाबा मंदिर, नीलियम कालोनी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, शीतलाहाट मंदिर, कालीचैड़ मंदिर में लोगों का सुबह से ही आने-जाने का क्रम लगा रहा। व्रती महिलाओं ने मंदिरों में भजन कीर्तन कर माहौल शिवमय बना दिया। इस दौरान शहर भर में खासी रौनक बनी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.