पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ एसएसपी से मिले ग्रामीण
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। किच्छा पुलिस के खिलाफ ग्राम पटेरी किच्छा से आये तमाम महिला पुरूष ग्रामीणों ने पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में एसएसपी वरिंदरजीत सिंह से मुलाकात कर पूरी घटना से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगायी। ग्राम निवासी पीड़िता ने बताया कि एक महिला उसके परिवार के खिलााफ पिछले काफी समय से साजिश रच रही है और झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश करती है जिसका पुलिस द्वारा पूरा साथ दिया जा रहा है। उसने बतायाकि गत 27जून को महिला ने झूठी तहरीर देकर उसके देवर को पुलिस की मदद से उठवा लिया। जांच के दौरान मामला झूठा पाया गया। इसके बाद उक्त महिला अपने परिजनों के साथ दोपहर घर आ पहुंची और उसके नाबालिग पुत्र को जबरन अपने साथ ले गयी और उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। शोर होने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उक्त महिला ने अपनी पुत्री के कपड़े फाड़कर पुलिस को बुला लिया और झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिये तथा झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। जबकि उसके द्वारा दी गयी तहरीर पर भी पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया। पीड़िता का कहना है कि उक्त महिला व पुलिस कर्मचारी आयेदिन उसके घर आकर धमकियां दे रहे हैं जिससे उसके परिवार को खतरा बना हुआ है। एसएसपी ने सीओ सितारगंज को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस दौरान शेर बहादुर सिंह, तारा चंद, रामभरोसे लाल, हरिओम, पूरन गिरी, हरप्रसाद, दयाराम, भूपराम, छेदालाल, लीलावती, देवकी, तारावती, अंग्रेज सिंह, ममता आदि मौजूद थे।