इंटरनेट गेम से वशीभूत छात्रा इंडिया टूर पर निकली
18 दिन बाद दिल्ली में मिली, पुलिस ने सौंपा माता-पिता को
पंतनगर (उद संवाददाता)। इंटरनेट पर गेम आदि किशोर बच्चों के लिए कितने घातक बनते जा रहे हैं, उसकी एक घटना पंतनगर जैसे शिक्षित परिसर में उस समय देखने को मिली, जब कक्षा 10 की किशोरी छात्रा इंटरनेट पर गेम खेलते खेलते उससे इतनी वशीभूत हो गई कि घर छोड़कर इंडिया टूर पर निकल गई। छात्रा दिल्ली में पुलिस को मिली, जिसे पंतनगर में उसके माता-पिता के पास सकुशल पहुंचा दिया गया है। मालूम हो कि विगत 1 जुलाई को पंतनगर परिसर स्थित सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध कैम्पस स्कूल की 10वीं क्लास की छात्रा यशीला सुबह स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली, लेकिन स्कूल नहीं गई। यशीला के कहीं चले जाने का पता लगते ही घर में कोहराम मच गया। तमाम खोजबीन के बाद इतना पता चला कि वह नगला होते हुए कहीं चली गई। सीसीटीवी कैमरे में वह सरोजनी भवन छात्रावास और उसके बाद नगला में देखी गई। छात्रा के लापता हो जाने पर पूरे परिसर
में हड़कंप मच गया था। छात्रा के पिता जोकि कैंपस स्कूल में ही शिक्षक हैं, ने पंतनगर थाने में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस और परिसर के कई लोगों ने बहुत खोजबीन की लेकिन छात्रा का पता नहीं चला। पंतनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि 17 जुलाई की रात यशीला दिल्ली में जब रिक्शे पर बैठी जा रही थी, तो दिल्ली पुलिस शक होने पर उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस को उसके पास से कैम्पस स्कूल का फोन नंबर मिला। पुलिस ने कैम्पस स्कूल में यशीला के बारे में जानकारी दी, और स्कूल से यशीला के घरवालों को पता चला। तब पंतनगर पुलिस यशीला के माता पिता को लेकर दिल्ली पहुंची। पंतनगर पुलिस और यशीला के माता पिता उसे सकुशल पंतनगर ले आए हैं। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पंतनगर थाने में छात्रा से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह इंटरनेट पर गेम खेला करती थी। एक गेम में खेलते खेलते वह उस गेम के आदेश मानने लगी। इन्हीं आदेशों से वशीभूत होकर वह अपना सामान्य होश खो बैठी और घर से कुछ धन और कपड़े लेकर स्कूल के बजाए दूसरे शहरों की ओर चल पड़ी। कई शहरों में घूमने के बाद वह 17 जुलाई की शाम को दिल्ली पहुंची। पूछाताछ पर पता चला कि उसके पास सारे पैसे खत्म हो गए हैं। तब उसे घर की याद सताने लगी। पुलिस ने छात्रा के बयान लेकर उसे माता पिता के सुपुर्द कर दिया। छात्रा ने किसी अन्य घटना से इन्कार किया है। पुलिस के मुताबिक छात्रा के पिता द्वारा दर्ज कराई प्राथमिकी पर फाइनल रिपोर्ट लगा दी जाएगी।