बदहाल व्यवस्था पटरी पर लाने में निगम प्रशासन नाकाम

0

काशीपुर(उद संवाददाता) शहर की बदहाल व्यवस्था को पटरी पर लाने में निगम प्रशासन नाकाम साबित हा रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर,पथ प्रकाश व्यवस्था , जर्जर सड़कें एवं चोक नाले-नालियों के कारण शहर के तमाम हिस्सों में बढ़ता जल भराव की स्थिति है जो निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। मानसून की बारिश ने शहर वासियों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। बरसात के कारण कलश मंडप रोड, आर्य नगर, अल्ली खां, लक्ष्मीपुर पट्टðी, थाना साबिक, कटोराताल, पक्काकोट, विजय नगर, नई बस्ती के अलावा एसडीएम कोर्ट के आसपास जैसे पॉश इलाकों में चैक नाले नालियों के कारण लगातार जल भराव की स्थिति है। निगम प्रशासन की घोर लापरवाही का खामियाजा यहां आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। स्कूली छात्र-छात्रओं के अलावा राहगीर तथा वाहन चालकों को जलभराव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे तमाम जगहों पर एकत्रित कूड़े के ढेर से बरसात के कारण सड़ांध आने लगी है। जिससे गंभीर संक्रमण बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। शाम के समय आधे से अधिक शहर पथ प्रकाश के अभाव में अंधकार में डूब जाता है। यहां बता दें कि शहर की यह उपरोक्त समस्याएं वर्षों पुरानी है। इन्हीं समस्याओं को मुद्दा बनाकर जनप्रतिनिधि चुनाव में वोट हासिल करते हैं और बाद में वादािखलाफी कर दी जाती है। शहर की सीरत तथा सूरत सुधारने के नाम पर पिछले 7 वर्षों में नगर निगम के स्तर से काशीपुर जहां खड़ा था आज भी वही है या फिर यूं कहिए कि पूर्व की अपेक्षा बदहाली बढ़ गई है। अव्यवस्था को लेकर लोग अंदरखाने आक्रोशित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.