पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया हरेला पर्व
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जिला बार एसोसियेशन के तत्वावधान में आज बार भवन में हरेला पर्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नरेंद्र दत्त,बार एसोसियेशन अध्यक्ष दिवाकर पांडे सहित अन्य न्यायाधीशों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि हरेला पर्व देवभूमि राज्य का प्रमुख पर्व है। जिसे राज्य की जनता पर्यावरण दिवस के रूप में मनाती है। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर फलदार, छायादार एवं अन्य जनोपयोगी पेड़ों का रोपड़ किया जाता है। वक्ताओं ने सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिये सहयोग की अपील की। कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इसके पश्चात न्यायालय परिसर में जिला जज नरेंद्र दत्त के साथ बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों व उपस्थित न्यायाधीशों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर न्यायाधीश संजीव कुमार, विवेक द्विवेदी,अकरम खान, नेहा कय्यूम, पुनीत कुमार, महेश चंद्र, विजय लक्ष्मी, कुसुम सानी, छवि बंसल, धीरेंद्र भट्ट, शालिनी, चंद्रमणि राय, बार एसो अध्यक्ष दिवाकर पांडे,उपाध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्रा, शिवकुमार शर्मा, सचिव नरेश रस्तोगी, उपसचिव अब्दुल नसीम, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, लेखा परीक्षक राजीव शर्मा, पुस्तकालीय अध्यक्ष सुनील कुमार सहित एमएस भंडारी, प्रीतम लाल, मनोज ग्रोवर, संतोष कुमार, गौरव मिड्डा, एमपी तिवारी,डीएन जायसवाल, बीएस मेहरा, अजीत श्रीवास्तव, सनाउल्ला खान, सुरेंद्र गिरधर, केएन मिश्रा, चरणजीत सिंह, प्रवीण कोठारी, सुशीला मेहता, सरिता सक्सेना व ज्योति जीना आदि मौजूद थे। वहीं शैल सांस्कृतिक समिति शैल परिषद द्वारा गंगापुर मार्ग शैल भवन में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शैल भवन व किच्छा बाईपास मार्ग स्थित मोदी मैदान में पौधा रोपण किया और सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। इस मौके पर दिवाकर पांडे, मदन मोहन बिष्ट, दिनेश भट्ट, गोपाल सिंह पटवाल, महेश कांडपाल, नरेंद्र रावत, सतीश ध्यानी, एलडी जोशी, दान सिंह मेहरा, मोहन उपाध्याय, हरीश मिश्रा, संजीव बुधोरी, सीबी गिधियाल,यूएस रावत, भास्कर जोशी, दीपा जोशी, नीलम कांडपाल, मनोज शर्मा, नीलम महेश, कमलेश बिष्ट आदि मौजूद थे। उधर रामपुर रोड स्थित सोनिया होटल की ओर से 100 पाइकस व इंजानिया के पौधे उपलब्ध कराये गये जिसमें पंजाबी महासभा,नगर निगम, रोटरी क्लब का भी सहयोग रहा और हरेला पर्व के अवसर पर मेयर रामपाल सहित विभिन्न लोगों ने पौधारोपण किया। उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील भी की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हिमांशु गाबा,डॉ- प्रदीप अदलखा, गुरमीत सिंह, सुधांशु गाबा, गौतम रूंगटा, आनंद रूंगटा, संजय सिंघल, संजय गुप्ता, विष्णु खंडेलवाल, नितिन खंडेलवाल, विजय आहुजा, मानस जायसवाल,राजकुमार खनिजो, मनोज अग्निहोत्री, राज कोली, रामकिशन कोली, छेदालाल, चंद्रपाल आदि थे।