डीजल चोर दबोचे, टैंक में पाइप डालकर चुराते थे तेल
सितारगंज(उद संवाददाता)। पुलिस ने शातिर तेल चोरों को धर दबोचा है। बताते चलें कि 15 जुलाई को वादी रूपलाल पुत्र लालाराम ग्राम बहरी थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत निवासी ने पुलिस को तहरीर में बताया था कि उसने अपने ट्रक संख्या यूपी 26 टी 4312 को ग्राम नकटपूरा गुरुद्वारे के समीप खड़ा किया था। तभी उसी रात्रि में करीब 1 बजे बाहर ट्रक के आहट होने की आवाज पर जब उसने बाहर आकर देखा तो चार अज्ञात लोग उसके ट्रक के टैंक में पाइप डालकर डीजल चुरा रहे थे। बताया कि जब वह ट्रक से नीचे उतरा तो उक्त चारों लोग पास ही खड़ी सफारी गाड़ी से भाग गए। वादी ने सितारगंज कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। छानबीन के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों में से दो आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपी शखावत पुत्र पुत्तन निवासी पकड़िया पीली भीत एवं जीशान पुत्र तुफैल अहमद निवासी रीछा थाना देवरिया बरेली को मैं वाहन टाटा सफारी डीएल 3सी बीके 0428 गैलन सहित धर दबोचा है। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने धारा 411ध् 34 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। इस मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल संजय गर्व्याल, एसआई अमित शर्मा, कांस्टेबल नासिर, भूपेंद्र आर्य, नरेंद्र यादव आदि लोग रहे।