जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में कई नामजद
नानकमत्ता (उद सवांददाता)। जमीनी विवाद में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ध्यानपुर निवासी गुरदीप कौर पत्नी कृपाल सिंह ने दर्ज रपट में बताया कि 14जुलाई को जसवंत सिंह और जसवीर सिंह खेत में मेड़ डालने गये थे। इसी दौरान जीत सिंह और उसके पुत्र गुरमेल सिंह, प्रेम सिंह पुत्रगण लाठी डंडों और हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। जब दोनों ने विरोध जताया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जिसमें जसवीर सिंह गंभीर रूप से घायाल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को 108 सेवा की मदद से सितारगंज के सीएचसी भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल की मां गुरदीप कौर और ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।