जलभराव से आक्रोशित लोगों ने की सड़क पर धान रोपाई

0

किच्छा  (उद सवांददाता)। ग्राम कठर्रा  गऊघाट में क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने की मांग को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए गांव की मुख्य सड़क में जलभराव पर धान की फसल की रोपाई कर रोष जताया। ज्ञात हो कि ग्राम गांव गउघाट सहित अन्य ग्रामों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त है जिसको लेकर ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बरसात में ही सड़क के बीच बने गहरे गहरे गîक्के में  तालाब की स्थिति पैदा हो जाती है और अब तक दर्जनों वाहन चालक क्षतिग्रस्त सड़क के बीच दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो चुके हैं  । ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर उनके द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विधायक के दरबार में फरियाद लगाने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह दर्जनों की संख्या में ग्राम गऊघाट के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और सड़क के बीच धान की फसल की बुवाई करते हुए प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त ना किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सरताज अली गुîóू, अखलाक अहमद, ताहिर अली, नवी शेर, रईस अहमद, उस्मान, रफत अली, आशिक अहमद, अनीस अहमद, मासूम अली, राजा, फिरोज खान, मेहंदी हसन , अकील अहमद,  रईसुद्दीन,  मोबिना, सगीर अहमद, अफरोज अहमद , कासिम अली, शौकीन शाह, तौफीक अहमद, सरवर अली, अफसर अली आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.