किच्छा रोड से ट्रंचिंग ग्राउण्ड नहीं हटा तो दो
अक्टूबर को आत्मदाह करेंगे स्वामी शिवानन्द
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। शहर में ट्रचिंग ग्राउण्ड को लेकर शुरू हुई सियायत के बीच दूधिया बाबा सन्यास आश्रम के महंत स्वामी शिवानन्द महाराज ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किच्छा रोड से कचरे का पहाड़ नहीं हटा तो वह गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को आत्मदाह कर लेंगे। गौरतलब है कि स्वामी शिवानन्द महाराज पूर्व में भी ट्रंचिंग ग्राउण्ड के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। पूर्व में भी उन्होंने कचरे को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन की राह पकड़ी थी। लेकिन प्रशसन ट्रंचिंग ग्राउण्ड की समस्या का समाधान नहीं निकाल पाया। आलम यह है कि किच्छा रोड पर ट्रंचिंग ग्राउण्ड कचरे से पूरा भर गया हैं। कचरा अब सड़क में भी फैलने लगा है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद ट्रंचिंग ग्राउण्ड की समस्या का प्रशासन समाधान नहीं निकल पा रहा है। इस समस्या को लेकर अब किच्छा रोड स्थित दूधिया बाबा सन्यास आश्रम के महंत स्वामी शिवानन्द महाराज ने मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। स्वामी शिवानन्द महाराज ने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउण्ड में हजारों टन कूड़ा एकत्र हो गया हैं। इससे आस पास रहने वाले लोग भीषण गंदगी में जीने को मजबूर हो रहे हैं। सैकड़ों लोग इस कचरे की वजह से बिमारियों की चपेट में हैं। ट्रंचिंग ग्राउण्ड के आस पास का वातावरण बुरी तरह प्रदूषित हो गया हैं। इस क्षेत्र में खुली हवा में सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। स्वामी शिवानन्द ने कहा कि प्रदूषण के चलते वह खुद भी बीमार पड़ चुके हैं। कचरे के कारण मंदिर आने वाले और श्मशान घाट आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउण्ड को लेकर सियासत बहुत हो चुकी हैं। इसका समाधान शासन प्रशासन की जिम्मेवारी है। स्वामी शिवानन्द ने कहा कि दो अक्टूबर तक ट्रंचिंग ग्राउण्ड को किच्छा रोड से नहीं हटाया गया तो वह 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन आत्मदाह कर लेंगे।