लाखों की चोरी का खुलासा

दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

0

रुद्रपुर(उद सवांददाता)। कुछ दिन पूर्व सितारगंज में हुई लाखों रूपए चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के पास से लाखों की नकदी बरामद कर ली है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि गत 9जुलाई को वार्ड 8 सितारगंज निवासी रमेश जैन पुत्र जगदीश जैन की फर्म आरएस इण्टरप्राइजेज, गुरूद्वारा रोड के पीछे वाली गली से अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर लॉकर में रखी 12लाख की नकदी उड़ा ली थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी और सीओ सितारगंज और एसएचओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी थी। मामले की तफशीश करते हुए पुलिस ने कुंवरपुर सिसैया निवासी भूपेंद्र पुत्र चंद्रपाल को हिरासत में ले लिया और जब उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने बताया कि उसने कुंवरपुर सिसैया निवासी धर्मेन्द्र पुत्र बेचेलाल, जावेद अहमद पुत्र खलीक अहमद और धर्मेन्द्र के मामा बाजपुर थाना शेरगढ़ बरेली निवासी घासीराम गंगवार पुत्र नारायण दास गंगवार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। भूपेंद्र की निशानदेई पर पुलिस ने उसके घर से 4-25लाख रूपए बरामद कर लिये। वहीं दूसरे आरोपी घासीराम की निशानदेई पर उसके भांजे आरोपी धर्मेन्द्र के घर कुंवरपुर सिसैया से 4-30लाख रूपए बरामद किये गये। पुलिस दोनों वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र और जावेद की तलाश कर रही है। खुलासा करने वाली टीम में एसपी क्राइम प्रमोद कुमार,एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसएसआई मदन मोहन जोशी, एसआई शंकर रावत, सुरेंद्र कोरंगा, धीरज वर्मा, कां- भूपेंद्र आर्य ,नासिर, मनोज जोशी, दीपक जोशी, महेंद्र डंगवाल शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.