अपराधाों पर लगायें सख्ती से अंकुशः डीआईजी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि अपराधों ंपर सख्ती से अंकुश लगाया जाये और जिस प्रकार से जनपद में आपराधिक वारदातें हो रही हैं ऐसे में पुलिस अपना पूरा ध्यान उस पर केंन्द्रित करे और आपराधिक वारदातों पर रोक लगाये। डीआईजी पुलिस लाइन में अधीनस्थों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जनपदों की सीमाएं उत्तराखंड के साथ मिलती हैं। ऐसे में अपराधी उत्तराखंड में वारदात कर यूपी की सीमाओं में प्रवेश कर जाते हैं। इसलिए सीमाओं पर चैकसी बरती जाये और वारदातों पर अंकुश लगाया जाये। उन्होंने कहा कि सितारगंज में पुलिस हिरासत में हुई मौत का मामला बेहद गंभीर है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस विभाग बेहद सतर्क रहे। इस घटना की सीबीसीआईडी जांच करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक रणनीति बनायी जा रही है। जल्द ही इसके लिए एसटीआरएफ की टीमें तैनात की जायेंगी। उन्होंने कहा कि 112 की सूचना पर थानाध्यक्ष इसकी मॉनिटरिंग करें और इसको गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब, अवैध असलहों खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाये। अवैध खनन और अवैध कटान करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाये। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की विभिन्नसमस्याएं सुनीं और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिय। इस दौरान एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, एएसपी जगदीश चंद, देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ कमला बिष्ट,महेश बिंजोला, मनोज ठाकुर सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.