कड़ी सुरक्षा में हुआ धीरू का पोस्टमार्टम

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत दिवस सितारगंज हवालात में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गयी थी जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आसपास क्षेत्र के तमाम थानों की पुलिस सितारगंज में तैनात कर दी गयी थी। मामले में लापर वाही बरतने पर एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने पूरी सिडकुल चैकी को निलम्बित कर दिया था। आज रूद्रपुर पोस्टमार्टम हाउस में कड़ी सुरक्षा में मृतक धीरज सिंह राणा उर्फ धीरू का पोस्टमार्टम किया गया। चिकित्सकों का पैनल डॉ- पीके श्रीवास्तव, आरके सिन्हा और डीआरसी ने मृतक का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, एडीएम जगदीश कांडपाल, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एएसपी देवेंद्र पिंचा, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़,कोतवाल कैलाश भट्ट समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। मृतक के पिता ने एसएसपी से कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व गांव सिसौना में राजा सिंह के घर चोरी हुई थी। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गांव के 19वर्षीय धीरज सिंह राणा उर्फ धीरू को पुलिस हिरासत में ले लिया था औरसिडकुल चैकी में पूछताछ के लिए लायी थी। दोपहर लगभग 2 हवालात में बंद धीरू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत् हो गयी थी। घटना के दौरान एक सिपाही पहरे पर था और दूसरा बैरिक में सोया हुआ था। वहीं चैकी इंचार्ज पंकज सिंह महर रूद्रपुर आये हुए थे। जब पहरे पर तैनात सिपाही ने धीरू की यह हालत देखी तो उसने तत्काल कोतवाल सुधीर कुमार व अन्य उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर सीओ सुरजीत सिंह, एसडीएम मनीष बिष्ट, एएसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार चैकी पहुंचे और मृतक धीरू के परिजनों को भी घटनासे अवगत कराया। एसएसपी पिंचा के अनुसार धीरू ने अपनी शर्ट का फंदा बनाकर पफांसी लगा ली है। मृतक के पिता विजेंद्र सिंह राणा ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हवालात में कोई कुण्डा व अन्य वस्तु नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके पुत्र को टार्चर किया है। अन्य परिजनों का कहना है कि धीरू ने फांसी नहीं लगायी बल्कि उसे मारा गया है। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर पूरी सिडकुल चैकी को निलम्बित कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.