पुलिस हिरासत में मौत पर फूटा गुस्सा
ग्रामीणों ने लगाया जाम,तहरीर सौंपकर पुलिस पर छात्र की हत्या का लगाया आरोप, शोक में सिसौना का बाजार रहा बन्द
सितारगंज (उद संवाददता)। पुलिस हिरासत मे छात्र की मौत से भड़के परिजनो व गांव के लोगों ने आज दोपहर में मृतक का पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव लेकर पहुंची एम्बुलेंस से शव नही उतारने दिया। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नही किया जाता है, तब तक वह मृतक का संस्कार नही करेंगे। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सितारगंज-हल्द्वानी रोड पर ग्राम सिसौना में जाम लगा दिया। इस दौरान सिसौना के व्यापारियों ने शोक में बाजार बन्द कर दिया। विदित हो कि ग्राम सिसौना निवासी धीरज सिंह राणा उर्फ धीरू को सिडकुल चैकी पुलिस ने बुधवार को चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और सिडकुल चैकी ले गई थी। जहां बीते दिन गुरूवार की दोपहर में लॉकअप मे ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार धीरज राणा ने हवालात की सलाखो में अपनी कमीज से फंदा लगा कर फांसी लगा ली। लेकिन परिजन इस बात को मानने को तैयार नही है और पुलिस लॉकअप मे धीरज की हत्या की आशंका जता रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचमामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर ले जाया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह, एसपी क्राईम प्रमोद कुमार, एएसपी देवेंद्र पिंचा, एडीएम जगदीश कांडपाल व एसडीएम मनीष बिष्ट कल ही मौके पर पहुंच गये थे। कई थानों की पुलिस व पुलिस अधिकारी भी यहां बुला लिये गये थे। धीरज की मौत से भड़के लोगों ने आज ग्राम सिसौना में सिडकुल रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा परिजनो और ग्रामीणो को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही करने की बात कही गयी और परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया। वहीँ पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में एसएसपी ऊधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह ने सिडकुल पुलिस चैकी प्रभारी समेत 5 को निलंबित किया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। इधर मृतक छात्र का शव जब घर लेकर पहुंचे तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के िखलाफ जमकर भड़ास निकाली इस दौरान सोना का मार्केट भी बंद करा दिया गया। मौके पर पहुंचे एडीएम जगदीश काण्डपाल, एएसपी देवेंद्र पिंचा, सीओ सुरजीत कुमार, एसडीएम मनीष बिष्ट आदि आला अधिकारियों ने मृतक छात्र के परिजनों एवं ग्रामीणों को बमुश्किल शांत कराया। खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था। उधर प्रदर्शन की सूचना पर विधायक प्रेम सिंह राणा भी मौके पर पहुंच गये उन्होंने दूरभाष से डीआईजी अनिल रतूड़ी व कप्तान से वार्ता कर पुलिस कर्मियों के िखलाफ कार्रवाई की मांग की। विधायक राणा ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान राजू राणा, संजय कुमार, हेमचंद, सुमित जोशी, अनिल राणा, धर्मेंद्र राणा, यशोदा देवी, धर्मेंद्र राणा, लीलावती, सुनीता, अनीता, राजकुमारी, पूनम राणा, जितेंद्र राणा, कलावती राणा, रेखा राणा, शकुंतला देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे।
हिरासत में मौत के मामले की होगी सीबीसीआईडी जांच
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने कहा कि सितारगंज में पुलिस हिरासत में हुई धीरू राणा की मौत की जांच सीबीसीआईडी करेगी। इस मामले में डीआईजी ने आदेश जारी कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा और मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सबसे पहले जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी जहां से पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करेगी। उन्होंने कहाकि जनपद के सभी थाने और चैकियों को सतर्क कर दिया गय है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और मानवाधिकार को भी रिपोर्ट भेजी जायेगी।